Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:February 02, 2025, 23:07 IST
National Games 2025: उत्तराखंड बैडमिंटन टीम के हेड कोच धर्मेंद्र कुमार सेन ने लोकल 18 से कहा कि प्रदेश में पहली बार 38वें राष्ट्रीय खेल आयोजित किए जा रहे हैं. पुरुषों के साथ-साथ महिला खिलाड़ियों का भी अच्छा प्र...और पढ़ें
बैडमिंटन टीम ने सिल्वर मेडल जीता.
देहरादून. उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल में राज्य के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. टीम चैंपियनशिप में उत्तराखंड की महिला टीम ने इतिहास रचते हुए राज्य को इस स्पर्धा में पहला रजत पदक दिलाया, तो वहीं पुरुष टीम ने भी कर्नाटक टीम से मुकाबला करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया. उत्तराखंड पुरुष बैडमिंटन टीम में रहे खिलाड़ी ध्रुव ने लोकल 18 को बताया कि वह अल्मोड़ा के रहने वाले हैं और वह बैडमिंटन स्टार प्लेयर लक्ष्य सेन को अपना आदर्श मानते हैं. वह उन्हीं की तरह अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर भारत की ओर से खेलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार नेशनल गेम्स में उत्तराखंड की टीम ने कांटे की टक्कर का मैच खेला. अगली बार हम और मेहनत करके अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
अल्मोड़ा की रहने वाली अदिति भट्ट ने लोकल 18 से कहा कि वह लक्ष्य सेन से मिली हैं. वह अपने राज्य और जिले के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हैं और आगे बढ़ने की ट्रिक बताते हैं. वीमेन फाइनल में उत्तराखंड का मुकाबला हरियाणा से हुआ था, जिसमें अदिति ने एक मैच जीता. वहीं राज्य की स्नेहा रजवार-अक्षिता मनराल के साथ ही डबल्स में गायत्री रावत और मनसा रावत ने मुकाबला किया लेकिन वह जीत नहीं पाईं.
होम ग्राउंड में खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन
उत्तराखंड बैडमिंटन टीम के हेड कोच और लक्ष्य सेन के पिता धर्मेंद्र कुमार सेन ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में पहली बार 38वें राष्ट्रीय खेल आयोजित किए जा रहे हैं. पुरुषों के साथ-साथ महिला खिलाड़ियों का भी अच्छा प्रदर्शन रहा है. इस बार उत्तराखंड की वीमेन टीम ने इतिहास रचा है क्योंकि टीम पहली बार सिल्वर मेडल लेकर आई है. उन्होंने कहा कि अदिति भट्ट ने अच्छा खेला. पिछली बार नेशनल गेम्स में सेमीफाइनल खेलने के बाद चोट लगने के कारण वह फाइनल नहीं खेल पाई थीं और एक साल के रेस्ट के बाद नेशनल गेम्स में उसने अच्छा कम बैक किया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक टीम ने उत्तराखंड की पुरुष टीम को 1-3 से हराते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया, वहीं हरियाणा की महिला बैडमिंटन टीम ने उत्तराखंड की टीम को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. छत्तीसगढ़ और राजस्थान की पुरुष टीम ने कांस्य पदक जीता. वहीं महिला वर्ग में असम और गुजरात की टीम ने कांस्य पदक जीता. उन्होंने कहा कि इस तरह धीरे-धीरे राज्य के खिलाड़ी कांटे की टक्कर का मुकाबला करते हुए परचम लहरा रहे हैं.
बैडमिंटन मेरा पहला प्यार: कुहू गर्ग
उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी और यूपीएससी सिविल सर्विसेज में 178वीं रैंक हासिल करने वालीं कुहू गर्ग ने भी उत्तराखंड वीमेन टीम से मैच खेला. वर्ल्ड रैंकिंग में 34वें नंबर पर रहीं अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी कुहू गर्ग ने लोकल 18 से कहा कि बैडमिंटन उनका पहला प्यार है. उत्तराखंड में नेशनल गेम्स होने के चलते उन्हें इसमें प्रतिभाग करने का मौका मिला और उनकी टीम ने मिलकर बहुत अच्छा खेला.
Location :
Dehradun,Uttarakhand
First Published :
February 02, 2025, 23:07 IST
National Games 2025: उत्तराखंड बैडमिंटन महिला टीम ने सिल्वर जीत रचा इतिहास