/
/
/
PM मोदी के कंधे पर बाइडन का हाथ, ब्राजील से लौटते ही जस्टिन ट्रुडो का 'सरेंडर', भारत के लिए की ये घोषणा!
ऐसा लगता है कि बीते कुछ समय से भारत और कनाडा के रिश्तों में आई तल्खी अब धीरे-धीरे शांत होने वाली है. इसकी एक झलक पिछले दिनों ब्राजील के रियो डी जेनेरियो शहर में देखने को मिली थी. जी20 देशों के इस सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी और कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रुडो भी शामिल हुए. इस दौरान की एक तस्वीर सामने आई. तस्वीर में पीएम मोदी के कंधे पर हाथ रखे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन खड़े हैं. उनके सामने ट्रुडो झुककर मुस्कुरा रहे हैं. वैसे तो उस वक्त भारत-कनाडा के बीच कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई लेकिन, उसके बाद चंद दिनों के भीतर घटी कुछ घटनाएं काफी कुछ कहती हैं.
शुक्रवार को कनाडा ने भारत की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा जांच की व्यवस्था खत्म कर दी. दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तनाव को देखते हुए पिछले दिनों कनाडा ने यह व्यवस्था की थी. अब कनाडा से भारत आने वाले यात्रियों को कड़ी सुरक्षा जांच से नहीं गुजरना होगा. बीते सप्ताह ही इस व्यवस्था को प्रभावी बनाया गया था.
कनाडा की फेडरल ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर अनिता आनंद ने कहा कि अतिरिक्त सुरक्षा जांच की व्यवस्था खत्म कर दी गई है. एहतियाती कदम के तौर पर यह व्यवस्था की गई थी. उन्होंने यह भी कहा था कि इन कड़े सुरक्षा जांच की व्यवस्था के कारण यात्रियों को एयरपोर्ट पर थोड़ा अतिरिक्त समय लगता था. बीते माह नई दिल्ली से शिकागो की एयर इंडिया की एक फ्लाइट में बम होने की धमकी के बाद यह व्यवस्था की गई.
निज्जर हत्याकांड पर बड़ा बयान
इस बीच भारत के संदर्भ में कनाडा ने एक और बड़ा बयान दिया है. जिस खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर दोनों देशों के संबंधों में विवाद पैदा हुआ है उसी संदर्भ में ट्रुडो सरकार बैकफुट पर आ गई है. कनाडा की सरकार ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि निज्जर हत्याकांड ने पीएम मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल का कोई हाथ नहीं है. कनाडाई अखबार द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट में निज्जर हत्याकांड में सीधे पर तौर पीएम मोदी, जयशंकर और डोभाल का नाम जोड़ा था. कनाडा की सरकार ने कहा कि वह ऐसी किसी रिपोर्ट की पुष्टि नहीं करती है. ब्राजील में पीएम मोदी के सामने खड़े दिखे जस्टिन ट्रडो के स्वदेश लौटने के बाद उनकी सरकार द्वारा उठाए गए इन दो कदमों को रिश्तों की बेहतरी की ओर एक कदम के रूप में देखा जा रहा है.
Tags: Canada News, Justin Trudeau, PM Modi
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 13:57 IST