/
/
/
'श्रीकृष्ण ने जो किया है, कभी मत करना...' इंद्रेश महाराज ने भरे पंडाल में बताया गूढ़ रहस्य
Shri Indresh Ji Maharaj Pravachan: मथुरा-वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचकों में से एक इंद्रेश महाराज आज युवा पीढ़ी के बीच बेहद प्रसिद्ध हैं. उनका कथा कहने का अंदाज, उनकी सादगी और श्रीकृष्ण की सुंदर लीलाओं का वर्णन हर किसी का मन मोह लेती है. इंद्रेश महाराज आज देश-विदेश में भावगत कथा का वाचन करते हैं. हाल ही में अपनी एक कथा के दौरान इंद्रेश महाराज ने बताया कि आखिर क्यों मनुष्यों को श्रीकृष्ण जैसा व्यवहार करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘श्रीकृष्ण ने जो किया, कभी मत करना.’ आइए जानते हैं, उन्होंने क्या कहा.
श्रीकृष्ण और श्री राम पर बात करते हुए इंद्रेश महाराज ने कहा, ‘भगवान कृष्ण का लीला अनुकरणीय नहीं है. हमारी बात ध्यान से सुनना. भगवान श्रीकृष्ण ने जो किया वो आप कभी नहीं कर सकते. पर प्रभू श्री राम ने जो किया वो आप सब कर सकते हैं. इसलिए हमारे पूज्य पिताजी महाराज और पूज्य संतजन कहते हैं, राम ने जो ‘किया’ है वो करो, कृष्ण ने जो ‘कहा’ है वो करो. क्योंकि कृष्ण ने जो किया है, वो आप नहीं कर सकते.’
वह आगे कहते हैं, ‘प्रभू श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं, श्री कृष्ण लीला पुरुषोत्तम हैं. अगर आप ध्यान देंगे तो पाएंगे कि भगवान श्रीकृष्ण ने 1000 से ज्यादा बार कहा है संपूर्ण कृष्ण लीला में कि मैं भगवान हूं मेरी शरण में आओ. प्रभू श्री राम ने एक बार भी नहीं कहा कि वो भगवान हैं. वो एक मानव को प्रदर्शित कर रहे हैं. कई लोग कहते हैं कि भगवान श्री कृष्ण ने बहुत कुछ ऐसा किया है, जिससे लोगों में गलत संदेश जा रहा है लोगों में. लेकिन गलत संदेश नहीं जा रहा है, वो मानव के बस की बात नहीं है इसलिए मानव को लगता है कि ये कैसे हो सकता है.’
Tags: Dharma Aastha, Dharma Guru
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 19:30 IST