PTR में अब सफारी के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, शहर के इस गेट से कर सकेंगे बुकिंग
पीलीभीत : पीलीभीत टाइगर रिजर्व आने वाले पर्यटकों को जंगल की सैर के लिए न तो अब 50 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी न ही कोई अतिरिक्त शुल्क अदा करना पड़ेगा. पर्यटकों को सुविधा को देखते हुए हाल ही में पीटीआर के गेट नं. 01 से भी सफारी की बुकिंग शुरु कर दी गई है. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में लगातार पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. बीते पर्यटन सत्र पीटीआर में 50 हजार से भी अधिक स्थानीय व विदेशी पर्यटक आए थे. ऐसे में यहां लगातार पर्यटकों की सुविधा के लिए नए प्रयास किए जा रहे हैं. पीलीभीत टाइगर रिजर्व मे पर्यटन के लिहाज से दो ही गेट महत्वपूर्ण हैं. महोफ (गेट नं 01)और मुस्तफाबाद (गेट नं 02), इन दोनों गेट से सफारी वाहन जंगल में प्रवेश करते हैं. अगर पिछले पर्यटन सत्र की बात करें तो पर्यटक या तो मुस्तफाबाद गेट या फिर नेहरू पार्क से सफारी वाहन बुक कर सकते थे.
नेहरू पार्क स्थित गेट से सफारी बुक करने पर पर्यटकों को अधिक शुल्क अदा करना पड़ता था. ऐसे में अधिकांश सैलानी मुस्तफाबाद गेट से ही सफारी की बुकिंग करते हैं. जिसके चलते पर्यटकों को जिला मुख्यालय से 40 का सफर तय कर मुस्तफाबाद जाना पड़ता था. जबकि पीलीभीत शहर से लगभग 12 किलोमीटर की ही दूरी पर महोफ गेट स्थित है. इसी को देखते हुए इस सत्र में महोफ गेट पर भी बुकिंग काउंटर शुरु किया गया है.
ऐसे पहुंच सकते हैं महोफ गेट
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के महोफ गेट पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले शहर के नकटादाना चौराहे पहुंचना होगा. जहां से कुछ दूर टनकपुर रोड पर चलने के बाद पीटीआर का सिग्नेचर गेट स्थित है. इस रोड पर लगभग 12 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद पर्यटक महोफ गेट पहुंच सकेंगे.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 15:43 IST