गुरुद्वारा श्री हुक्मसर साहिब में घोड़ों की दौड़ का हुआ आयोजन,हर साल होता है जो
Ambala News: अंबाला जिले के गुरुद्वारा श्री हुक्मसर साहिब में हर साल बाबा सावण सिंह जी और बाबा अवतार सिंह जी की याद में ...अधिक पढ़ें
- News18 Haryana
- Last Updated : November 27, 2024, 17:42 IST
अंबाला. हरियाणा के अंबाला जिले में कई ऐतिहासिक स्थल हैं. इनमें से एक प्रमुख स्थल है अंबाला के गांव रवालों स्थित गुरुद्वारा श्री हुक्मसर साहिब, जहां हर साल बाबा सावण सिंह जी और बाबा अवतार सिंह जी की याद में सालाना जोड़मेला आयोजित किया जाता है। यह आयोजन समूह संगठन द्वारा श्रद्धा और उत्साह के साथ किया जाता है.
जोड़मेले में भाग लेते हैं महापुरुष और निहंग सिंघ
इस जोड़मेले में बड़ी संख्या में कार सेवा वाले महापुरुषों, निर्मले और उदासी महापुरुषों के साथ-साथ निहंग सिंघ भी हिस्सा लेते हैं. इस साल भी जोड़मेला आयोजित किया गया, जिसमें भारी संख्या में संगत ने भाग लिया. इस अवसर पर घोड़े और हाथी भी दिखाई दिए, जो इस आयोजन को और भी खास बनाते हैं.
निहंग सिंघों द्वारा घुड़दौड़ और नेज़े बाजी का प्रदर्शन
जोड़मेले के दौरान, बाबा विधी चंद दल पंथ के निहंग सिंघों ने जमकर घुड़दौड़ और नेज़े बाजी का प्रदर्शन किया. लोकल 18 को जानकारी देते हुए, निहंग सिंघों ने बताया कि यह आयोजन हर साल क्षेत्र की संगत के लिए होता है, जिसमें बाबा सावण सिंह और बाबा अवतार सिंह की याद में लोग एकत्रित होते हैं.
श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद शब्द कीर्तन और अन्य आयोजन
इस अवसर पर श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद शब्द कीर्तन हुआ, जिसके बाद घुड़दौड़ और नेज़े बाजी का आयोजन किया गया. इस जोड़मेले में कार सेवा, उदासी और निर्मले महापुरुषों ने विशेष रूप से भाग लिया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य उन संगतों को गुरु परमेश्वर से जोड़ना है जो इससे दूर हो गई हैं.
अमृतपान और गुरु के सिद्धांतों से जुड़ने का संदेश
इस समागम में खंडे बाटे का अमृत तैयार किया जाता है, और संगत अमृतपान करती हैं. निहंग सिंघों ने बताया कि इस जोड़मेले का उद्देश्य संगतों को गुरु के सिद्धांत “कीर्त करो, नाम जपो, बांट कर छक्कों” की शिक्षा देना है, ताकि लोग गुरु से जुड़ें और अपना जीवन सुधारें.
Editer- Anuj Singh
Tags: Ambala news, Haryana news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 17:42 IST