भागलपुर. भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल को खाली करा दिया गया है. दरअसल देर रात इस कॉलेज में छात्रों के बीच इतना बबाल हुआ कि पूरे कॉलेज को पुलिस छावनी में तब्दील कर गया. भयावह स्थिति के कारण डर से छात्र कमरे में तो बहुत से छात्र बाथरूम में बंद थे. मौके पर पुलिस ने बंद दरवाजों को तोड़कर हैवानियत पर उतर आई और विद्यार्थियों के साथ-साथ इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रचार्य तक पर लाठीचार्ज कर दिया गया. प्रचार्य बोलते रह गए कि हम प्रचार्य हैं पर पुलिस ने एक न सुनी. पुलिस लाठी बरसाती रह गई.
क्या है पूरा मामला
दरअसल बताया जा रहा है कि इंजीनियरिंग कॉलेज में दो गुटों में झड़प हो गई. रैगिंग के कारण दो छात्र गुटों में झड़प शुरू हुई. कॉलेज प्रशासन के द्वारा पुलिस को सूचना देने पर पुलिस पहुंची और लाठीचार्ज कर दिया गया. इसके बाद कई छात्र घायल हो गए. घायल छात्रों को उपचार के लिए मायागंज व सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल में छात्रों का इलाज जारी है. प्रचार्य के गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया गया है.
होस्टल को कराया गया खाली
पुलिस प्रशासन द्वारा होस्टल को खाली करा दिया है. छात्र सुमन कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमलोगों को अब यहां से खाली करा दिया गया है. कुछ दिन बाद हमलोगों की परीक्षा है. हॉस्टल खाली करने की वजह से तैयारी करने में समस्या आएगी. यहां से घर जाने के अलावा हमलोगों के पास दूसरा कोई ऑप्शन नहीं है. हमलोगों का लैपटॉप भी तोड़ दिया गया है. हमलोगों के जिंदगी का सवाल है. अगर परीक्षा की तैयारी नहीं होगी तो एक सेमेस्टर का बैक लग सकता है. अब अगले आदेश तक होस्टल खाली रखने का आदेश दिया गया है.
आखिर क्यों हुआ लाठीचार्ज
इस पूरे मामले में प्रशासन कुछ भी बोलने से बच रही है. लेकिन ऑफ रिकॉर्ड प्रशासन के अधिकारी बताते हैं की पुलिस वहां जब समझाने गई तो पुलिस के साथ बदतमीजी कर दी गई. पुलिस पर पथराव कर दिया गया. पथराव से निपटने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
Tags: Bhagalpur news, Local18, News18 bihar
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 19:29 IST