Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 01, 2025, 10:18 IST
Rajasthan aerial pollution: मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के बीकानेर की हवा तीसरे दिन सबसे खराब है. वहीं जयपुर के हालात भी कुछ अच्छे नहीं हैं.
पिछले तीन दिनों से ग्राफ में सबसे अधिक AQI बीकानेर में दर्ज की जा रही है
हाइलाइट्स
- बीकानेर का AQI 159, सबसे खराब हवा.
- जयपुर का AQI 159, हवा Unhealthy.
- माउंट आबू का AQI 89, सबसे कम.
जयपुर. कल के मुकाबले आज राजस्थान की हवा में प्रदूषण की स्थिति में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं आया है. मौसम विभाग ने राज्य के प्रदूषण स्तर को Poor (खराब हवा) की श्रेणी में डाला है. कल राज्य का AQI 149 था, वहीं आज ऑल ओवर AQI 145 दर्ज किया गया है. यानी आज के प्रदूषण स्तर में तीन प्रतिशत की गिरावट हुई है.
AQI रिपोर्ट के आधार पर देखे तो आज शहरों की प्रदूषण स्थिति खराब है. अधिकांश शहरों का AQI पिछले कई दिनों से 150 के ऊपर है. पिछले तीन दिनों से ग्राफ में सबसे अधिक AQI बीकानेर में दर्ज किया जा रहा है. आज बीकानेर का AQI 159 है. जो खराब स्थिति में है. वहीं जयपुर की बात करें तो यहां की हवा भी आज Unhealthy है. जयपुर शहर में हवा की यह स्थिति अधिक अच्छी नहीं है. आज जयपुर में 159 AQI दर्ज की गई है.
इन शहरों की हवा सबसे खराब
विभाग की AQI रिपोर्ट के अनुसार आज राजस्थान के कुछ शहरों का AQI 150 के आसपास है. रिपोर्ट के अनुसार बीकानेर में 168, अजमेर में 156, भिवाड़ी में 164, जयपुर में 159, जोधपुर में 166, पाली में 156, फलोदी में 151 और पुष्कर में 160 AQI दर्ज किया गया है. इन सभी शहरों के हवा की खराब स्थिति है. इसके अलावा सबसे कम AQI माउंट आबू में 89 और उदयपुर में 95 दर्ज किया गया है.
जानिए अधिक AQI से खतरा क्यों
मौसम विभाग के अनुसार AQI अधिक होने से बीमार लोगों को समस्याएं आती हैं. इसके अलावा अधिक संवेदनशील लोगों को अधिक परेशानी हो सकती है. AQI जितना अधिक होगा, वायु प्रदूषण का स्तर उतना ही अधिक होगा और स्वास्थ्य संबंधी चिंता उतनी ही अधिक होगी. 100 या उससे कम का AQI अच्छी वायु गुणवत्ता को दर्शाता है, जबकि 250 से 300 से अधिक का AQI खतरनाक वायु गुणवत्ता को दर्शाता है
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 01, 2025, 10:18 IST