Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 01, 2025, 13:09 IST
Rampur: महिलाएं अक्सर प्राइवेट पार्ट को शेव करने के बाद खुजली और जलन की शिकायत करती हैं. कई बार तो दानें भी हो जाते हैं. इन समस्याओं से बचने के लिए इन छोटी लेकिन जरूरी बातों का ख्याल रखें.
हाइलाइट्स
- शेविंग से पहले और बाद में गुनगुने पानी से धोएं.
- नीम के पत्तों का पानी त्वचा को राहत देता है.
- शेविंग के बाद मॉइस्चराइज करना न भूलें.
रामपुर. आजकल महिलाएं अपने प्राइवेट पार्ट की सफाई और देखभाल को लेकर काफी जागरूक हो गई हैं. इसी क्रम में शेविंग करना एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन कई बार इसके बाद चुभन, खुजली और जलन जैसी समस्याएं हो जाती हैं. ये समस्याएं आमतौर पर रेजर के इस्तेमाल और त्वचा की सही देखभाल न करने के कारण होती हैं.
हालांकि, इन समस्याओं से बचने के लिए घरेलू उपायों का सहारा लिया जा सकता है, जिनसे न केवल आराम मिलता है, बल्कि त्वचा भी स्वस्थ रहती है. आज हम आपको कुछ ऐसे सरल और प्रभावी घरेलू उपाय बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप इन परेशानियों से आसानी से निजात पा सकती हैं और शेविंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बना सकती हैं.
गुनगुने पानी से धोएं
शेविंग करने से पहले और बाद में प्राइवेट पार्ट को गुनगुने पानी से धोने की आदत डालें. बहुत ठंडा या गर्म पानी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे जलन या खुजली हो सकती है. गुनगुना पानी त्वचा को सॉफ्ट बनाता है और शेविंग के लिए सही वातावरण तैयार करता है. इससे रेजर आसानी से चलने लगता है और त्वचा में इरिटेशन की संभावना कम होती है.
नीम के पत्तों का इस्तेमाल
नीम के पत्ते एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर होते हैं, जो त्वचा को राहत देते हैं. नीम के पत्तों को उबालकर उनका पानी ठंडा कर लें और इससे प्राइवेट पार्ट को धोएं. नीम का पानी इन्फेक्शन और जलन से बचाने में मदद करता है और त्वचा को ताजगी महसूस कराता है. यह उपाय खासकर उन लोगों के लिए है जो शेविंग के बाद खुजली या जलन महसूस करते हैं.
मॉइश्चराइज करना न भूलें
शेविंग करने के बाद त्वचा को मॉइस्चराइज करना बेहद जरूरी है. शेविंग के बाद त्वचा सूखी हो सकती है, जिससे खुजली और जलन हो जाती है. इसलिए, हमेशा शेविंग के बाद प्राइवेट पार्ट पर नारियल तेल या एलोवेरा जेल लगाएं. मॉइस्चराइज़र से त्वचा हाइड्रेटेड रहती है और खुजली और जलन कम होती है.
सफाई का रखें खास ध्यान
शेविंग से पहले और बाद में अपने हाथों को अच्छे से धोएं और रेजर को साफ रखें. गंदगी और बैक्टीरिया से त्वचा पर संक्रमण हो सकता है, इसलिए हाइजीन का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. किसी के साथ अपने रेजर को कभी भी शेयर न करें, उसे गीला ही न छोड़ दें. शेविंग के बाद एंटीसेप्टिक लिक्विड से धो सकती हैं.
Location :
Rampur,Uttar Pradesh
First Published :
February 01, 2025, 13:09 IST