Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 01, 2025, 15:16 IST
Ground Report Budget 2025: बजट 2025 की चारों तरफ चर्चा हो रही है. लोकल 18 ने बजट को लेकर कई मंत्री और संत से बातचीत है. जानिए उन्होंने क्या कहा.
बजट 2025 ग्राउंड रिपोर्ट
हाइलाइट्स
- अयोध्या के संतों ने बजट 2025 का समर्थन किया.
- विदेश राज्य मंत्री ने बजट को सर्वजन हिताय बताया.
- इकबाल अंसारी ने बजट को देश के विकास के लिए सराहा.
Ground Report Budget 2025: केंद्र सरकार ने आज बजट पेश किया है और बजट में हर वर्ग हर समाज खुश नजर आ रहा है. बात अगर मंदिर और मूर्तियों की नगरी अयोध्या की करें तो अयोध्या के संत समाज के साथ-साथ इकबाल अंसारी भी बजट का समर्थन करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा अयोध्या पहुंचे केंद्र सरकार के विदेश राज्य मंत्री की कीर्तिवर्धन सिंह भी बजट को लेकर खुशी जाहिर की.
विदेश राज्य मंत्री ने कहा, ‘सरकार ने जो बजट पेश किया है यह सब के विकास के लिए पेश किया है. यह बहुत अच्छा बजट है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. ‘ दूसरी तरफ राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, ‘पेश किया गया बजट सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय का है जमीन से जुड़े हुए लोगों से लेकर उच्च वर्ग तक का बजट में ध्यान रखा गया है. मध्य वर्ग के लिए भी इस बजट में स्थान दिया गया है.’
बजट 2025 पर क्या बोल विदेश राज्य मंत्री
अयोध्या पहुंचे विदेश राज्य मंत्री ने बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि 2014 से हमारी सरकार है तब से हम हर बजट आम जनता के हित के लिए ही देते आए हैं. देश को विकसित करने के लिए दुनिया में देश को आर्थिक रूप से मजबूत अर्थव्यवस्था के साथ ताकत देने के लिए यह बजट है. उन्होंने कह, ‘हम उस दिशा में मजबूती के साथ आगे बढ़ा रहे हैं. विपक्ष का काम आलोचना करना है. हमारा काम देश को आगे बढ़ाना है. पिछले 70 वर्षों में देश का जो विकास नहीं हुआ वो आज आलोचना कर रहा है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही देन है. उनके संकल्प से आज हम दुनिया में सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरे हैं.’
बाल संत दिवाकर आचार्य ने क्या कहा?
बाल संत दिवाकर आचार्य ने कहा, ‘पेश किया बजट की जितनी प्रशंसा किया जाए उतना कम है. प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री सीतारमण का हम धन्यवाद देते हैं. सर्व समाज के कल्याण के लिए यह बजट है. भारत का जन-जन इसका स्वागत करेगा संपूर्ण समाज विकास के लिए है. जो लोग विरोध कर रहे हैं उनके सरकार में पेश किए गए बजट में लोग इटली घूमा करते थे.’
बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो बजट पेश किया है. यह बहुत अच्छा बजट है. इससे देश को उन्नति मिलेगी देश विकसित होगा हम लोग बहुत खुश हैं. बजट में सभी वर्ग सभी विशेष को स्थान दिया गया है.
Location :
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 01, 2025, 15:13 IST
'जो लोग विरोध कर...', केंद्र सरकार के बजट से भाव विभोर हुए अयोध्या के संत