AUS vs ENG, Womens Ashes 2025: क्रिकेट के इतिहास में 1 फरवरी 2025 का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया। ऑस्ट्रेलिया के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम ने श्रीलंका दौरे का शानदार अंदाज में जीत से आगाज किया। ऑस्ट्रेलिया ने गॉले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका 242 रन और पारी के अंतर से हराते हुए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में विदेशी सरजमीं पर अपनी तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का कारनामा किया।
ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम ने श्रीलंका में कमाल किया तो महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ नया कीर्तिमान रच दिया। ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने शानदार अंदाज में एशेज 2025 जीतने का कमाल किया। दिलचस्प बात ये रही कि ऑस्ट्रेलिया ने सभी मैचों में धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए एशेज के इतिहास में पहली बार इंग्लैंड को एकतरफा हराया। ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 122 रन और पारी के अंतर से हराया। इस तरह कंगारू टीम ने इंग्लैंड का एशेज में क्लीन स्वीप कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को शानदार 163 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड के बल्लेबाज हुए फेल
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 170 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 440 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। एनाबेल सदरलैंड और बेथ मूनी ने शानदार शतक जड़े। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने बेहतर करने की कोशिश की लेकिन पहली पारी से भी कम के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की दूसरी पारी 148 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट मैच बड़े अंतर से जीत लिया।
पहली बार हुआ बड़ा करिश्मा
वूमेन्स एशेज 2025 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड का मल्टी फॉर्मेट सीरीज में 16-0 से सूपड़ा साफ करने का बड़ा कारनामा किया। इस मल्टी फॉर्मेट एशेज 2025 में कुल 7 मुकाबले खेले गए थे। इन सभी सातों मैचों में इंग्लैंड को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। एशेज 2025 में 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 T20I मैच खेले गए। वूमेन्स एशेज में वनडे और T20I सीरीज में हर मैच के 2 अंक होते हैं जबकि हर टेस्ट मैच के 4 पाइंट्स होते हैं। इस हिसाब से ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के सभी मैच अपने नाम करते हुए पूरे 16 के 16 अंक अपनी झोली में कर लिए। इस तरह महिला क्रिकेट के इतिहास में नया कीर्तिमान बन गया। इससे पहले कभी भी मल्टी फॉर्मेट एशेज सीरीज में क्लीन स्वीप देखने को नहीं मिला था।