Last Updated:February 01, 2025, 18:59 IST
फेसबुक पेज Indian Food Vlogs पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो तमिलनाडु के एक शख्स का है. इस शख्स की डोसे की दुकान है. ये इतनी तेजी से डोसा बना रहा है कि देखने वाले हैरान हो जा रहे हैं.
हाइलाइट्स
- तमिलनाडु के शख्स का डोसा बनाने का वीडियो वायरल
- शख्स की डोसा बनाने की स्पीड देखकर लोग हैरान
- वीडियो को 11 लाख व्यूज और कई कमेंट्स मिले
साउथ इंडियन डिश डोसा अब भारतभर में इतनी फेमस हो गई है कि आपको ये सिर्फ दक्षिण राज्यों में ही नहीं, राजस्थान, दिल्ली, और यहां तक कि उत्तराखंड जैसे उत्तर के राज्यों में भी आसानी से मिल जाएगी. डोसा बनाने का तरीका लगभग एक जैसा होता है. सिर्फ बनाने वाले के स्पीड में फर्क होता है. इन दिनों एक शख्स का वीडियो वायरल (Man marque dosa with lightning speed) हो रहा है, जो इतनी तेजी से डोसा बना रहा है, कि उसे देखकर लोग कह रहे हैं कि वो प्रकाश की गति से डोसा तैयार कर रहा है. इस वजह से लोग मजाक में ये भी बोल रहे कि शख्स दुकान को 8 बजे खोलता होगा और 8 बजकर 5 मिनट पर बंद कर देता होगा!
फेसबुक पेज Indian Food Vlogs पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो तमिलनाडु के एक शख्स का है. इस शख्स की डोसे की दुकान है. ये इतनी तेजी से डोसा बना रहा है कि देखने वाले हैरान हो जा रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे आदमी लाइट की स्पीड से डोसा तैयार कर रहा है. वीडियो किस शहर का है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
शख्स ने तेजी से बनाया डोसा
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स सबसे सबसे पहले तवे पर डोसे का बैटर डालता है और उसे कटोरी से जल्दी-जल्दी घुमाकर गोल करता है. उसके बाद वो उसमें आलू और अन्य चीजों डालता है. फिर जैसे ही डोसा पक जाता है, वो उसे जल्दी-जल्दी निकालकर ग्राहक की प्लेट में सर्व कर देता है. ये सब कुछ करने में उसे चंद मिनट से ज्यादा नहीं लगता.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 11 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अगर ये आदमी आराम से अपना काम करे, तो उसकी कम ऊर्जा इस्तेमाल होगी. वहीं एक ने कहा- इस आदमी को डॉक्टर को दिखाओ. वहीं एक यूजर ने कहा कि ये शख्स 8 बजे शाम को दुकान खोलता होगा और 8 बजकर 5 मिनट पर बंद कर देता होगा, यानी वो इतनी तेज डोसा बनाता है कि सबको 5 मिनट में खिलाकर दुकान बंद कर देता होगा.
First Published :
February 01, 2025, 18:59 IST