Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 01, 2025, 21:07 IST
संसद में बजट को पेश करते वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने मखाना को बिहार के प्रमुख उत्पादों में एक कहा है. साथ ही साथ बिहार के मखाना की पहचान अब बिहार तक ही नहीं, बल्कि विदेशों तक हो रही है.
बजट से खुश हुए पूर्णिया के व्यापारी और मखाना किसान
हाइलाइट्स
- वित्त मंत्री ने मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा की.
- मखाना किसान और व्यापारी बजट से खुश.
- मखाना की पहचान अब विदेशों तक फैली.
पूर्णिया:- वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया वहीं बजट के दौरान कई चीजों पर विशेष ध्यान दिया गया. साथ ही साथ बिहार के प्रमुख उत्पादों में एक मखाना सुपर फूड को भी मखाना बोर्ड के निर्माण और उनके गठन को लेकर भी सदन में बजट पेश किया गया, जिन्हें सुनते ही मखाना किसान और व्यापारियों में खुशी का माहौल है.
बता दें कि वहीं संसद में बजट को पेश करते वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने मखाना को बिहार के प्रमुख उत्पादों में एक कहा है. साथ ही साथ बिहार के मखाना की पहचान अब बिहार तक ही नहीं, बल्कि विदेशों तक हो रही है. वहीं बिहार का सुपर फूड मखाना अब विदेश के थालियों में भी सजने लगी है. लोग इसका भरपूर स्वाद लेने लगे हैं. वहीं अगर मखाना की बात करें, तो मखाना कई दृष्टिकोण से इंसान के लिए लाभदायक है. साथ ही साथ मखाना को धार्मिक चीजों के अलावा लोग अपने दैनिक भोजन में भी शामिल करने लगे.
मखाना कारोबारी में खुशी, बजट सुनकर हुआ गदगद
वहीं बजट को सुनकर पूर्णिया के कई मखाना किसान और कई मखाना के कारोबारी में काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है. वहीं पूर्णिया की पहचान विदेश तक बनाने वाले पूर्णिया के सबसे बड़े मखाना कारोबारी फॉर्म टू फैक्ट्री के मालिक मनीष कुशवाहा और स्थानीय मखाना व्यापारी सुमित कुमार सहित अन्य व्यापारी व किसान ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि आज के बजट को सुनकर मखाना किसान और मखाना के व्यापारी गदगद हो गए हैं. वहीं मनीष कुशवाहा कहते हैं कि कभी लोग मखाना को कम कीमत पर खरीदते थे. लेकिन आज वही मखाना की कीमत धीरे-धीरे आसमान छूने लगे हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि मखाना अब देश ही नहीं, बल्कि विदेशों के हर घर के थाली में सजने लगेगा.
ये भी पढ़ें:- पीठ के बल या पेट की तरफ…आपके सोने का अंदाज बताता है कैसे इंसान हैं आप, जानें कौन-सा सही तरीका?
इस बजट को बताया जनता के हित का बजट
पूर्णिया के सबसे बड़े मखाना कारोबारी मनीष कुशवाहा कहते हैं कि आए दिन अब तक अपने पूर्णिया के मखाना किसान के उत्पादक मखाना को अमेरिका, कनाडा, मलेशिया, दुबई, रोमानिया सहित अन्य जगहों पर भेजकर खूब चर्चा में है. ऐसे में बजट में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने मखाना बोर्ड गठन निर्माण को लेकर जो खुशखबरी दी है, इस खुशखबरी को सुनकर मखाना के किसान और व्यापारी काफी खुश हैं. हालांकि मौजूद व्यापारी और किसानों का कहना है कि आने वाला समय में मखाना और भी ऊंची कीमतों पर लोगों को मिलेगा और मखाना की पहचान दुनियाभर में खूब होने लगेगी.
इससे आए दिन मखाना किसान के साथ कारोबारी को भी खूब फायदा होगा. साथ ही साथ मौजूद मखाना के कारोबारी और कई मखाना के किसानों ने केंद्र सरकार बिहार सरकार वह बजट पेश कर रहे वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को धन्यवाद ज्ञापन दिया है और बजट से खुश होकर किसान व व्यापारियों ने कहा कि यह बजट जनता के हित में है.
First Published :
February 01, 2025, 21:07 IST