Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:February 01, 2025, 23:01 IST
Public Opinion Budget 2025 : लोगों ने कहा- पहले CA के चक्कर लगाने पड़ते थे. नई टैक्स रिजीम से वो चक्कर अब कम हो जाएगा. जो पैसे बचेंगे उन्हें सही जगह यूटिलाइज किया जाएगा. इससे देश का भी विकास होगा.
बजट को लेकर आम जनता की जाने राय
दिल्ली. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर संसद में पेश किए गए आम बजट (Budget 2025) को आम लोगों ने हाथों-हाथ लिया है. लोगों का कहना है कि इस बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है. बुजुर्ग, महिलाओं, नौकरीपेशा और किसानों का खास ध्यान रखा गया है. दिल्ली के लोगों ने सबका बजट कहा है. लोकल 18 की टीम दिल्ली के लोगों के बीच इस बजट पर उनकी राय लेने पहुंची तो लोग काफी खुश दिखे. दिल्ली के रहने वाले सुरेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि कितने सालों में पहली बार ऐसा बजट आया है. सीधा 12 लाख रुपये टैक्स फ्री कर दिया गया है, जिससे नौकरी करने वालों को काफी राहत मिलेगी.
सुरेंद्र के अनुसार, सरकार ने कैंसर सहित 36 दवाइयों से टैक्स हटा दिया है, जो बहुत अच्छा है. इस बार बुजुर्गों का भी खास ध्यान रखा गया है. कॉर्पोरेट में जॉब करने वाले हिमांशु कहते हैं कि पहले CA के चक्कर लगाने पड़ते थे. वो अब कम हो जाएगा. अब अच्छी बचत के साथ वो पैसे सही जगह यूटिलाइज कर पाएंगे. इससे देश का भी विकास होगा.
बजुर्ग ओम प्रकाश ने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई क्योंकि उन्होंने आम आदमी के लिए कुछ सोचा. अपने 71 साल की उम्र में इससे बढ़िया बजट नहीं देखा. इससे जिंदगी बल्ले बल्ले हो गई है. छोटे व्यापारी प्रदीप गुप्ता के अनुसार, मिडिल क्लास लोगों के लिए ये बहुत अच्छा बजट है, क्योंकि पहले बैंक में एक लाख रुपये जमा करने से पहले सोचना पड़ता था. जमा करने के बाद उसमें से कुछ पैसे काट लिए जाते थे लेकिन अब छोटे व्यापारी अपने पैसे बिना डरे बैंक में जमा कर सकते है.
First Published :
February 01, 2025, 23:01 IST