Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 01, 2025, 23:02 IST
Budget 2025 Public Reaction: मोदी सरकार के बजट में मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में राहत मिली, लेकिन फरीदाबाद के लोगों ने रोजमर्रा की जरूरतों पर ध्यान न देने की शिकायत की. लोगों का मानना है कि राशन और सब्जियों जैस...और पढ़ें
फरीदाबाद की जनता ने बजट पर दी अपनी राय.
हाइलाइट्स
- बजट में इलेक्ट्रॉनिक सामान सस्ते हुए.
- रोजमर्रा की चीजों की महंगाई पर ध्यान देने की जरूरत.
- मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में राहत मिली.
फरीदाबाद. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा आम बजट पेश किया. इस बजट में मिडिल क्लास के लिए बड़ी राहत दी गई है, जिसमें सालाना 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा. साथ ही, स्टैंडर्ड डिडक्शन को 75,000 रुपये तक बढ़ा दिया गया है. बजट में खेती, डेयरी, फिशरी और एमएसएमई सेक्टर के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं. बुजुर्गों के लिए टैक्स छूट की सीमा को भी दोगुना कर दिया गया है, जिससे उन्हें वित्तीय रूप से और अधिक राहत मिलेगी.
हालांकि, बजट में उद्योगपतियों के लिए बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं. लेकिन कुछ सेक्टर्स को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं.
फरीदाबाद के लोगों ने बजट पर दी अपनी राय
Local18 चैनल ने फरीदाबाद के लोगों से बातचीत की, जिसमें लोगों ने अपनी राय खुलकर रखी. विजय विरमानी ने बताया कि बजट में इलेक्ट्रॉनिक सामान सस्ते किए गए हैं, लेकिन आम आदमी के लिए यह बहुत ज्यादा मददगार नहीं है क्योंकि रोजमर्रा की जरूरतें तो राशन, सब्जियां और खाने-पीने की चीजें होती हैं. विजय विरमानी का कहना था कि सरकार को इन जरूरी चीजों को सस्ता करने पर ध्यान देना चाहिए था. कुछ नौकरीपेशा लोगों के लिए इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव फायदेमंद है, लेकिन गरीब वर्ग के लिए अपेक्षित राहत नहीं दिखती.
बुनियादी जरूरतों पर ध्यान देने की मांग
लोगों का मानना है कि इलेक्ट्रॉनिक सामान हर रोज नहीं खरीदे जाते, जबकि राशन और सब्जियां हर घर की मूलभूत जरूरत हैं. इसलिए बजट में आम जनता की बुनियादी जरूरतों को और सस्ता किया जाना चाहिए था.
कुल मिलाकर, फरीदाबाद के लोगों का कहना है कि बजट कुछ मामलों में अच्छा है, लेकिन इसमें रोजमर्रा की जरूरी चीजों की महंगाई को कम करने पर और ज्यादा ध्यान दिया जाता तो यह आम जनता के लिए ज्यादा फायदेमंद होता.
Location :
Faridabad,Haryana
First Published :
February 01, 2025, 23:02 IST