Last Updated:February 01, 2025, 21:09 IST
CUET PG 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2025 तक बढ़ाई गई है। इच्छुक उम्मीदवार JNU, DU, BHU सहित सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
हाइलाइट्स
- CUET PG 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है.
- इच्छुक उम्मीदवार अब 8 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदन आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG के जरिए कर सकते हैं.
CUET PG 2025 Registration Date Extended: अगर आप भी JNU, DU, BHU सहित सेंट्रल यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह बढ़िया मौका है. सीयूईटी पीजी 2025 के लिए जो कोई भी आवेदन नहीं किए हैं, तो उनके लिए NTA ने एक और मौका दिया है. इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG 2025) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.
उम्मीदवार अब सीयूईटी पीजी 2025 के लिए आवेदन 8 फरवरी, 2025 तक कर सकते हैं. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG के जरिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://cuetpg.ntaonline.in/ के जरिए भी आसानी से अप्लाई कर सकते हैं.
सीयूईटी पीजी 2025 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 8 फरवरी, 2025
फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 9 फरवरी, 2025
करेक्शन विंडो: 10 से 12 फरवरी, 2025
सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप जारी होने की तिथि: मार्च 2025 का पहला सप्ताह
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: परीक्षा तिथि से 3-4 दिन पहले
CUET PG 2025 ऐसे करें आवेदन
CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
आवश्यक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें.
निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करें और फॉर्म डाउनलोड करें.
भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन की प्रिंट कॉपी सेव करें.
CUET PG 2025 के लिए आवेदन शुल्क
कैटेगरी | दो टेस्ट पेपर के लिए शुल्क | प्रति टेस्ट पेपर का शुल्क |
जनरल | 1400 रुपये | 700 रुपये |
OBC-NCL/GenEWS | 1200 रुपये | 600 रुपये |
SC/ST/थर्ड जेंडर | 1100 रुपये | 600 रुपये |
PwBD | 1000 रुपये | 600 रुपये |
उम्मीदवार नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI या वॉलेट के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं. निर्धारित शुल्क के साथ उम्मीदवारों को लागू कर (GST आदि) भी भुगतान करना होगा. इसके अलावा अधिक जानकारी और अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें…
Income Tax में नौकरी पाने का शानदार मौका, बिना लिखित परीक्षा होगा चयन, बेहतरीन मिलेगी सैलरी
हायर एजुकेशन के बजट में बढ़ोतरी, UGC चेयरमैन ने इस पर कही ये बात, पढ़ें यहां तमाम डिटेल
First Published :
February 01, 2025, 21:09 IST