Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 01, 2025, 21:00 IST
Budget 2025 : वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट का पिटारा खोल दिया है. केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर 50 नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित करेगी. साथ ही होम स्टे के लिए सरकार मुद्रा ऋण भी उपलब्ध कराएगी. इस घोषणा ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- पीलीभीत में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा.
- होम स्टे के लिए मिलेगा मुद्रा लोन.
- 50 नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित होंगे.
पीलीभीत. इस बार का बजट मध्यम वर्गीय लोगों के लिए किसी सौगात से कम नजर नहीं आ रहा है.इस बजट में जहां मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी गई है. अब 12 लाख रुपये तक की आमदनी आयकर के दायरे से बाहर होगी. वित्त मंत्री ने बजट में पर्यटन को लेकर कई घोषणाएं कीं, जो देश के पर्यटन क्षेत्र के लिए एक नई उम्मीदों को लेकर आया है. इस बजट में पर्यटन क्षेत्र के विकास, रोजगार सृजन और आधारभूत संरचना को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया है. इसी बीच बजट में की गई घोषणाओं के चलते पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पर्यटन की संभावनाएं बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं सरकार की नई वीजा नीति के चलते विदेशी पर्यटकों कि संख्या में भी बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है.
आज देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट की घोषणा की है. इस बजट के जरिए सरकार ने मध्यम वर्ग समेत किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. बजट में 12 लाख रुपए तक की व्यक्तिगत आय पर छूट प्रदान की है. वहीं सर्विस क्लास के लिए इस स्लैब को 12.75 लाख रुपए तक रखा गया है. वहीं किसानों को मिलने वाले क्रेडिट कार्ड की 3 लाख रुपए की लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया गया है. आज बजट की घोषणा के बाद पर्यटन से जुड़े लोगों की उम्मीदें भी जागी है.
ग्रामीणों को मिलेगा होम स्टे से रोजगार
भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज़ से निर्मला सीतारमण ने देश के 50 टूरिस्ट स्पॉट को राज्य सरकारों के साथ मिलकर विकसित करने की घोषणा की है. इसके साथ ही होम स्टे बनाने के लिए भी मुद्रा लोन देने की घोषणा की गई है. आपको बता दें कि पीलीभीत टाइगर रिज़र्व देश दुनिया में तेज़ी से उभरती ईको टूरिज़्म डेस्टिनेशन है. ऐसे में यह लगातार होम स्टे समेत हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री फल फूल रही है. सरकार द्वारा मुद्रा लोन के विस्तार की घोषणा के बाद से टाइगर रिज़र्व से सटे इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों के लिए भी नए रोज़गार के अवसर शुरू होने की उम्मीद है. वहीं सरकार की ओर से पर्यटकों को दिए जाने वाले वीज़ा में भी रियायत देने की घोषणा की गई है. ऐसे में यहाँ आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी इज़ाफा होगा.
पीलीभीत में बढ़ेगी पर्यटन की संभावना
आपको बता दें कि बीते पर्यटन सत्र पीलीभीत टाइगर रिजर्व में 54,378 भारतीय पर्यटक व 189 विदेशी पर्यटकों ने जंगल की सैर की थी. जिससे लगभग 1 करोड़ 36 लाख रुपए की कमाई हुई थी. वहीं इस पर्यटन सत्र के शुरुआती 3 महीने में ही 25,000 भारतीय पर्यटक व 80 विदेशी पर्यटक यहां पहुंच चुके हैं. शहर के वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट संजय अग्रवाल ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि वित् मंत्री द्वारा पेश किया गया बजट निश्चित तौर पर पीलीभीत में पर्यटन की नई सम्भावनाएं लेकर आया है. इससे पर्यटन तो बढ़ेगा ही साथ ही टाइगर रिज़र्व से सटे इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों की जंगल पर निर्भरता भी कम होगी.
Location :
Pilibhit,Uttar Pradesh
First Published :
February 01, 2025, 21:00 IST
बजट से पीलीभीत में पर्यटन को मिलेगी रफ्तार... होम स्टे साबित होगा गेम चेंजर