Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 01, 2025, 21:12 IST
Career Tips : धीरज कुमार, पूर्वी चंपारण के झौआराम गांव निवासी, ने BPSC परीक्षा में सफलता प्राप्त कर प्रखंड कृषि पदाधिकारी का पद हासिल किया।.धीरज ने सेल्फ स्टडी और दृढ़संकल्प से यह मुकाम पाया.
Dheeraj Kumar
हाइलाइट्स
- धीरज कुमार बने प्रखंड कृषि पदाधिकारी.
- 5 बार असफलता के बाद मिली सफलता.
- सेल्फ स्टडी और दृढ़संकल्प से पाई सफलता.
पूर्वी चंपारण : कड़ी लगन, धैर्य और लक्ष्य के प्रति जिद्द हो तो सफलता मिल ही जाती है. पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत झौआराम गांव निवासी धीरज कुमार की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. कई परीक्षाओं में असफलता मिली. पर दृढ़संकल्प ने राह भटकने नहीं दिया और BPSC परीक्षा देकर सफलता मिली, धीरज का चयन बतौर प्रखंड कृषि पदाधिकारी हुआ है.
लोकल 18 से बातचीत में धीरज कुमार ने बताया सफर तो बहुत ही लंबा रहा. इससे पहले बैंक में फाइनल सेलेक्शन हो चुका, इफको में फील्ड ऑफिसर के पोस्ट से चूक गए थे. लगभग 5 इंटरव्यू मैंने दिए पर फाइनल लिस्ट में नहीं आ सका. अंततः BPSC के जरिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी के रूप में चयनित हुआ हूं. बहुत खुश हूं लंबे इंतजार के बाद अच्छी सफलता हाथ आई है.
सेल्फ स्टडी से मिली सफलता
धीरज ने बताया मैं मोतिहारी में रह कर ही तैयारी किया हूं. किताबों का सहारा लिया साथ ही कुछ जरूरी चीजें यूट्यूब से भी देख लिया. जो भी करंट इवेंट्स होता था उसको यूट्यूब पर देख लिया करता था. अगर किताबों का सही से अध्ययन किया जाए तो घर बैठ कर आसानी से सफलता प्राप्त की जा सकती है.
तैयारी में ये किताबें है कारगर
लोकल18 से धीरज ने कहा अगर Agriculture Book की बात करें तो नेमराज सुंडा इसके लिए बेस्ट बुक है. इसके अलावा हॉर्टिकल्चर की बात करें तो S.N Gupta की बुक, प्लांट ब्रीडिंग में कुंदन सिंह की बुक अच्छी है. अरुण कात्यायन की किताब भी कारगर है. Objective के लिए एस. आर कत्वा बेस्ट बुक है.
तैयारी कर रहें छात्रों को सुझाव
धीरज के अनुसार अध्यन निरंतर होना चाहिए. कम भी पढ़े लेकिन रोज पढ़े. सिलबेस को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई करें, जितना सिलबेस है उतना ही पढ़ना चाहिए, जरूरत से ज्यादा गहराई में जाना भी ठीक नहीं होता. पढ़ाई के घंटे गिनने से बचें, लक्ष्य निर्धारित कर के पढ़ना चाहिए.
धीरज के भाई मनीष कुमार ने लोकल 18 से बातचीत में बताया परिवार से पहला अधिकारी बना है. बहुत खुश हूं, पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. धीरज शुरू से ही मेधावी और मेहनती रहा है. अब परिणाम आप सब के सामने है.
Location :
Purba Champaran,Bihar
First Published :
February 01, 2025, 21:12 IST