Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 01, 2025, 21:08 IST
Budget 2025: केंद्र सरकार के 11वें बजट से मध्यम वर्ग और वरिष्ठ नागरिक काफी खुश हैं. हिमाचल के लोगों ने मांग की है कि हिमाचल प्रदेश को पर्यटन के विकास में विशेष स्थान दिया जाना चाहिए. इसके साथ ही किसानों के कर्ज...और पढ़ें
मध्यम वर्ग और वरिष्ठ नागरिक बजट से खुश, बोले केंद्र का बजट सर्वहितकारी
हाइलाइट्स
- केंद्र सरकार के 11वें बजट से मध्यम वर्ग और वरिष्ठ नागरिक खुश हैं.
- हिमाचल प्रदेश को पर्यटन विकास में विशेष स्थान देने की मांग उठाई गई.
- किसानों के कर्ज सीमा बढ़ाने के कदम की भी लोगों ने सराहना की.
शिमला: मोदी सरकार का 11वां बजट गरीब और मध्यम वर्ग के लिए राहत लेकर आया है. इस बजट में इनकम टैक्स में राहत दी गई है, जिसे लोगों ने पसंद किया है. साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने की बात भी की गई है. लोग चाहते हैं कि हिमाचल प्रदेश को पर्यटन के विकास में खास ध्यान दिया जाए. किसानों के कर्ज लेने की सीमा बढ़ाने का कदम भी सराहा गया है.
अजय श्रीवास्तव ने बताया कि यह बजट गरीब और मध्यम वर्ग के लिए बहुत अच्छा है. मध्यम वर्ग के लोगों को बहुत फायदा होगा, क्योंकि इनकम टैक्स की सीमा बढ़ा दी गई है. एक लाख तक की कमाई पर टैक्स नहीं लगेगा. इसके अलावा, कैंसर के इलाज के लिए दवाइयों पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, जो एक अच्छा कदम है. स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब का विस्तार भी किया जाएगा, जिससे बच्चों की साइंस के प्रति रुचि बढ़ेगी और अच्छे विद्यार्थी सामने आएंगे.
पर्यटन को बढ़ावा देना सराहनीय कदम
सुभाष वर्मा ने बताया कि यह बजट किसानों और महिलाओं के लिए फायदेमंद है. धन-धान्य योजना के तहत किसानों के लिए कर्ज सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई है, जिससे उन्हें लाभ होगा. साथ ही 120 नई हवाई पट्टियों का निर्माण होगा. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इसका फायदा हिमाचल को भी मिलेगा. 50 क्षेत्रों को पर्यटन के लिए विकसित किया जाएगा, जिनमें से 20 क्षेत्र भगवान बुद्ध से जुड़े होंगे, जिसमें हिमाचल का लाहौल स्पीति भी शामिल है.
बजट से अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा
रिटायर्ड कर्मचारी ने बताया कि बजट में लोगों के हितों का ध्यान रखा गया है. मध्यम वर्ग को राहत दी गई है और किसानों, बागवानों, महिलाओं और पर्यटन पर खास ध्यान दिया गया है. यह एक सर्वहितकारी बजट है. दूसरे रिटायर्ड कर्मचारी ने कहा कि इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. यह राहत देने वाला है. मोदी सरकार का यह 11वां बजट है जो पहले के 10 बजटों की तरह सराहनीय है. इस बजट से इनकम टैक्स में राहत मिलेगी, जिससे बाजार में पैसे आएंगे और देश की अर्थव्यवस्था भी बढ़ेगी.
Location :
Shimla,Himachal Pradesh
First Published :
February 01, 2025, 21:08 IST