Agency:पीटीआई
Last Updated:February 01, 2025, 20:59 IST
Live-in Relationship: लिव इन रिलेशनशिप आज के दिन अब कोई अजूबा नहीं रहा है. बड़ी तादाद में कपल लिव इन रिलेशन में रह रहे हैं. मुश्किल तब पैदा होती है, जब कोई एक पक्ष इस रिश्ते से पीछे हटता है. नागपुर में भी एक ऐ...और पढ़ें
नागपुर. देशभर में बड़ी तादद में लोग लिव इन रिलेशन में रह रहे हैं. कपल जो शादी के बंधन में नहीं बंधना चाहते हैं, अक्सर ऐसे जोड़े लिव इन पार्टनर के तौर पर रहते हैं. ऐसे रिश्तों में कई बार तल्खी आने से आए दिन उनके गंभीर परिणाम देखने और सुनने को मिलते हैं. नागपुर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. युवती ने लिव इन पार्टनर के साथ रिलेशनशिप को खत्म कर दिया. इससे युवक काफी नाराज हो गया. वह पूर्व पार्टनर के घर गया और वहां न केवल युवती से झगड़ा किया, बल्कि उनकी मां के साथ भी उसकी गरमा-गरमी हो गई. इसके बाद लड़की पक्ष से मामला दर्ज करा दिया गया. युवक को जब थाने बुलाया गया तो उसने पुलिसवालों के सामने ही जहरीला पदार्थ खा लिया. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया.
जानकारी के अनुसार, युवक द्वारा पुलिस के सामने जहर खाने का मामला नागपुर सिटी के नंदनवन थाने का है. युवक के इस कदम से पुलिसवाले भी सकपका गए. आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार को हुई. युवती ने लिव इन रिलेशनशिप खत्म कर दिया था. इसस युवक बौखला गया. थाने में जहर खाने वाले युवक की पहचान सागर मिश्रा के तौर पर की गई है.
लिव इन पार्टनर ने इस वजह से छोड़ा साथ
अधिकारियों ने बताया कि नंदनवन थाने में जहर खाने वाले 30 साल के सागर मिश्रा के खिलाफ उनकी पूर्व लिव इन पार्टनर ने केस दर्ज कराया था. दरअसल, सागर और युवती लिव इन रिलेशन में एक साथ रह रहे थे. पुलिस ने बताया कि 27 साल की युवती सागर के शराब की लत से काफी परेशान रहती थी. मना करने के बावजूद सागर शराब पीना नहीं छोड़ रहा था. इसे तंग आकर युवती ने उससे नाता तोड़कर अपने माता-पिता के पास चली गई. सागर यह सहन नहीं कर सका.
युवती के घर जाकर हंगामा
पुलिस का कहना है कि युवती द्वारा रिलेशनशिप तोड़ने से सागर काफी परेशान हो गया. वह अपने पूर्व पार्टनर के घर पहुंच गया और युवती को मनाने की कोशिश करने लगा, लेकिन बात नहीं बनी. युवती की मां ने भी इसका विरोध किया तो सागर ने कथित तौर पर मारपीट की. इस घटना के बाद युवती ने थाने में शिकायत दर्ज करवा दी. अधिकारियों ने बताया कि शिकायत मिलने पर सागर को पुलिस स्टेशन में तलब किया गया. बताया जा रहा है कि वह जहर अपने साथ लेकर थाने पहुंचा था. बातों ही बातों में उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. इससे थाने में हंगामा मच गया. पुलिसवाले ने सागर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
Location :
Nagpur,Maharashtra
First Published :
February 01, 2025, 20:59 IST
लिव इन पार्टनर ने तोड़ा रिश्ता, आशिक ने थाने में किया ऐसा कांड, पुलिस परेशान