Last Updated:February 01, 2025, 21:13 IST
IND vs ENG 5th T20 Likely XI: भारत 5 मैचों की टी20 सीरीज जीत चुका है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का आखिरी टी20 मैच रविवार को खेला जाएगा. पुणे में भारत ने इंग्लैंड को हराकर अपने घर में लगातार 17वीं टी20 सीरीज जीती....और पढ़ें
नई दिल्ली. भारत 5 मैचों की सीरीज के पांचवें और आखिरी टी20 मैच में रविवार को प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव कर सकता है. भारतीय टीम मैनेजमेंट मोहम्मद शमी के वर्कलोड को लेकर काफी सतर्क है. शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है.उन्होंने राजकोट में खेले गए वनडे मैच के जरिए टीम इंडिया में लंबे समय बाद वापसी की. इस दौरान वह सिर्फ एक बार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर शमी को निश्चित तौर पर मैच प्रैक्टिस की जरूरत है. भारतीय टीम मैनेजमेंट अर्शदीप सिंह को रेस्ट देकर शमी पांचवें टी20 उतार सकती है. अर्शदीप सिंह इस समय बेहतरीन लय में गेंदबाजी कर रहे हैं . वह वनडे सीरीज का भी हिस्सा है.
भारतीय टीम टी20 सीरीज पहले ही जीत चुकी है. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव 5वें टी20 में अपने कुछ खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं. भारतीय टीम के जो खिलाड़ी वनडे सीरीज का हिस्सा हैं उनमें से कइयों आखिरी टी20 बेंच पर बिठाया जा सकता है. भारत का टॉप ऑर्डर खराब फॉर्म से गुजर रहा है. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और पेसर अर्शदीप सिंह को आराम दिया जा सकता है जो इस समय शानदार फॉर्म में हैं . संजू सैमसन लगातार 4 मैचों में फ्लॉप रहे वहीं अभिषेक के बल्ले से एक अर्धशतक निकला है.
भारत बनाम इंग्लैंड 5वां टी20 कब और कहां खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी टी20 मैच रविवार को मुंबई में खेला जाएगा . दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:00 बजे भिड़ेंगी. मुकाबले को स्टार स्पोर्ट पर देख सकते हैं जबकि लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकते हैं.
5वें टी20 के लिए भारत की संभावित इलेवन इस प्रकार है: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई,हर्षित राणा,मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 01, 2025, 21:13 IST