Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 01, 2025, 19:05 IST
Kashmiri Apple Plum Farming: भीलवाड़ा में एक ऐसे किसान हैं, जो गेहूं के साथ कश्मीरी एप्पल बेर की खेती करते हैं. किसान जमना लाल पिछले चार वर्षो से खेती कर रहे हैं और एक बीघा में 150 से अधिक पौधे लगाए हैं. इसकी दे...और पढ़ें
पौधों पर लग रहे फल
हाइलाइट्स
- किसान जमना लाल ने कश्मीरी एप्पल बेर की खेती शुरू की.
- एक बीघा में 150 पौधे लगाकर सालाना लाखों की कमाई.
- भीलवाड़ा में एकमात्र किसान जो गेहूं के साथ एप्पल बेर उगाते हैं.
भीलवाड़ा. किसान पारंपरिक खेती को छोड़कर आधुनिक खेती की ओर आगे बढ़ रहे हैं और ऐसे में किसान खेती के क्षेत्र में अलग-अलग नवाचार करते हुए खेती के माध्यम से फायदा उठा रहे हैं. कुछ ऐसा ही भीलवाड़ा जिले के रहने वाले किसान जमना लाल ने कर दिखाया है. भीलवाड़ा जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बीगोद गांव के रहने वाले किसान जमना लाल की कश्मीरी एप्पल बेर ने जिंदगी बदल दी है.
कृषि विभाग के एक शिविर में कश्मीरी एप्पल बेर की खेती का तरीका सीख कर उसे अपने खेत में लगा दिया, जो अब उनके लिए वरदान साबित हो रही है. जमना लाल ने करीब 4 साल पहले एक बीघा में कश्मीरी एप्पल की खेती की शुरुआत की. किसान की मेहनत रंग लाई और अब सालाना लाखों में कमाई हो रही है.
कृषि विभाग से मिली खेती की जानकारी
भीलवाड़ा जिले के बिगोद के रहने वाले जमनालाल ने बताया कि पहले सरसों और गेहूं की बुवाई किया करता था. एक दिन गांव में कृषि विभाग के आत्मा परियोजना द्वारा एक शिविर लगाया गया, जिसमें बताया गया कि खेत में किस तरह के फलों और सब्जियों की खेती आसानी से कर सकते हैं. साथ ही कृषि एक्सपर्ट ने तरीका भी बताया था. किसानों को कश्मीरी एप्पल बेर की खेती करने का तरीका बताया गया था. चार साल पूर्व एक बीघा में कश्मीरी एप्पल बेर का पौधा लगाया. हालांकि मुकम्मल जानकारी के अभाव में थोड़ी परेशानी हुई. जब एक बार पौधे पर फल आने लगे तो फायदा भी होने लगा. इसके बाद कश्मीरी एप्पल बेर के पौधे की संख्या को बढ़ा दी. इससे अधिक मुनाफा होने लगा. उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा अकेला किसान हैं, जो गेंहू के साथ एप्पल बेर की भी खेती कर रहे हैं. आस-पास के किसान सीखने के लिए भी आते हैं.
एक बीघा में लगाए हैं 150 पौधे
जमनालाल ने बताया कि कश्मीरी एप्पल बेर के पौधे को पूरी तरह से तैयार होने में करीब 2 साल का समय लगता है. अगर उत्पादन की बात की जाए, तो इसका उत्पादन जमीन और जलवायु के हिसाब से अलग-अलग होता है. उन्होंने बताया कि हर सीजन के हिसाब से लगभग 30 हजार किलो का उत्पादन मिलता है. करीब 1 बीघा जमीन में 150 पौधे लगाए हैं. इस हिसाब से हर सीजन में भीलवाड़ा की अलग-अलग मंडी एक लाख तक एप्पल बेर की बिक्री कर लेते हैं.
इस तरह फसल की करते हैं देख-रेख
जमना लाल ने बताया कि पूरे साल में पौधों को एक बार देसी और एनपीके खाद देते हैं. जिसमें काफी कम पैसे लगते हैं. कश्मीरी एप्पल बेर का स्वाद काफी मीठा होता है, इसलिए इसे लोग काफी पसंद करते है. पूरे भीलवाड़ा जिले में जमनालाल ही एक किसान हैं, जो कश्मीरी एप्पल बेर की खेती कर रहे हैं. फलों को जमनालाल भीलवाड़ा शहर की महात्मा ज्योतिबा फुले कृषि उपज मंडी सहित जिले के आस-पास आने वाले गांव में भी बेचते है. ऐसे में उन्हें एक बीघा जमीन से करीब 1 लाख रुपए का मुनाफा हर साल हो रहा है.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
February 01, 2025, 19:05 IST
इस फसल की खेती से किसान की बदली किस्मत, सालाना कर रहे तगड़ी कमाई