Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 01, 2025, 19:11 IST
Hazaribagh News: विनोबा भावे विश्वविद्यालय(VBU) हजारीबाग में महिला खिलाड़ियों का महाजुटान होने जा रहा है. दरअसल, विश्वविद्यालय को पहली बार ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी खो-खो फीमेल प्रतियोगिता की मेजबानी का मौका मि...और पढ़ें
खो-खो खेलती महिला खिलाड़ी(फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- VBU हजारीबाग में पहली बार खो-खो प्रतियोगिता होगी
- 36 विश्वविद्यालयों के 600 महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगी
- आयोजन 6 से 8 फरवरी तक विश्वविद्यालय परिसर में होगा
हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय(VBU) हजारीबाग में पहली बार ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी खो-खो फीमेल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें झारखंड सहित उड़ीसा, बिहार, असम, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और छत्तीसगढ़ के 36 यूनिवर्सिटी के 600 खिलाड़ी हिस्सा लेंगी. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. यह आयोजन 6 फरवरी से 8 फरवरी तक विश्वविद्यालय परिसर में होगा.
प्रतियोगिता में होंगे 36 मैच
खो-खो फीमेल प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए विश्विद्यालय में पांच कोर्ट तैयार किए जा रहे हैं. जिसमें 600 से अधिक खिलाड़ी अपना दमखब दिखाएंगी. मैच के संचालन के लिए देश भर से 26 रेफरी को आमंत्रित किया गया है. इस पूरी प्रतियोगता में 36 मैच खेले जाएंगे. 36 मैच में चार पुल बनाए गए हैं. प्रतियोगिता AIO और खो-खो फेडरेशन के नियम अनुसार होगी.
खिलाड़ियों के रहने-खाने की उत्तम व्यवस्था
विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर पवन कुमार पोद्दार ने लोकल18 को बताया कि यह विश्वविद्यालय के लिए बेहद गर्व की बात है कि एक बड़ा आयोजन करने का मौका मिल रहा है. उन्होंने कहा कि खेल के साथ पूर्वी भारत की टीम एक अच्छा संदेश लेकर झारखंड से जाएं, इसे लेकर तैयारी की जा रही है. महिला खिलाड़ियों के रहने के लिए उत्तम व्यवस्था की गई है. वहीं, खान-पान से लेकर स्वास्थ्य व सुरक्षा के पहलुओं पर बारीकी से काम किए जा रहे हैं.
विश्वविद्यालय में पहली बार इतना बड़ा आयोजन
डॉक्टर पवन कुमार पोद्दार ने कहा कि सफल संचालन के लिए कई कमेटियों का गठन किया गया है, जो पूरे खेल के दौरान सक्रिय रहेंगी. विश्वविद्यालय में पहली बार इतने बड़े स्तर पर किसी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इससे पूर्व विश्वविद्यालय में सन 2003 में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया था.
Location :
Hazaribagh,Jharkhand
First Published :
February 01, 2025, 19:11 IST