Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में देश का बजट पेश किया। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पेश किए गए इस बजट में कई अहम और बड़े ऐलान किए गए। इस बजट में, खासतौर पर मिडल क्लास और किसानों का खास ध्यान रखा गया है। सरकार ने नई टैक्स व्यवस्था (New Tax Regime) के तहत 12 लाख रुपये तक की इनकम को पूरी तरह से टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया। लेकिन, पुरानी टैक्स व्यवस्था के तहत किसी तरह का कोई ऐलान नहीं हुआ। ऐसे में अब ये एक बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या सरकार पुरानी टैक्स व्यवस्था (Old Tax Regime) को खत्म करने का विचार बना रही है?
75 प्रतिशत टैक्सपेयर नई टैक्स व्यवस्था में आए
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के बाद आयोजित की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओल्ड टैक्स रिजीम को लेकर उठ रहे बड़े सवाल पर सरकार का पक्ष रखा। उन्होंने कहा, ''देशभर के 75 प्रतिशत टैक्सपेयर पहले ही पुरानी टैक्स व्यवस्था को छोड़कर नई टैक्स व्यवस्था में आ गए हैं। हमें उम्मीद है कि धीरे-धीरे सभी टैक्सपेयर पुरानी टैक्स व्यवस्था को छोड़कर नई टैक्स व्यवस्था में आ जाएंगे।'' निर्मला सीतारमण ने ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म करने की बात नहीं कही। लेकिन उनकी बातों से साफ है कि सरकार पुरानी टैक्स व्यवस्था को खत्म करने पर फिलहाल कोई विचार नहीं कर रही है।
टैक्स बचाने के लिए इंवेस्टमेंट की टेंशन होगी खत्म
दिग्गज टैक्स एक्सपर्ट और सीए बलवंत जैन ने इंडिया टीवी को बताया कि न्यू टैक्स रिजीम एक बेहतर कदम है, जिनकी आय 12 लाख रुपये तक है, उनके लिए अब सोचने की जरूरत नहीं है। अब ऐसे लोग टैक्स बचाने के लिए इंवेस्टमेंट की टेंशन लिए बगैर नई टैक्स रिजीम को चुन सकते हैं। उन्होंने कहा, ''अगर किसी व्यक्ति के मन में ये सवाल है कि होम लोन पर मिलने वाली टैक्स छूट कम हो जाएगी, तो मेरा उनसे कहना है कि हम रहने के लिए घर खरीदते हैं, टैक्स बचाने के लिए नहीं।'' उन्होंने टैक्स के लिहाज से इस बजट को 10 में से 8 नंबर दिए। बलवंत जैन ने कहा कि इससे जहां एक ओर आम आदमी के हाथ में ज्यादा पैसे बचेंगे तो वहीं दूसरी ओर जीडीपी की रफ्तार में भी तेजी आएगी