Last Updated:February 01, 2025, 17:05 IST
Pakistan Squad: पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज के लिए अपनी टीम ऐलान कर दिया है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की टीम अपने घर में ट्राई सीरीज खेलेगी. पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- पाकिस्तान की टीम 8 फरवरी से ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी
- मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी करेगी
- ओपनर फखर जमां की लंबे समय बाद पाकिस्तान की टीम में वापसी हुई है
नई दिल्ली. पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान अपने घर में ट्राई सीरीज का आयोजन कर रहा है. सीरीज की अन्य टीमें न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की हैं. ट्राई सीरीज 8 फरवरी से खेली जाएगी.पाकिस्तान की यही टीम 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेगी. युवा ओपनर सैम अयूब चोट की वजह से टीम से बाहर हैं. उन्हें पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में चोट लग गई थी. सैम अयूब के अलावा आउट ऑफ फॉर्म अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद इरफान और सुफियान मुकीम को टीम से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह पर फहीम अशरफ, फखर जमां और खुशदिल शाह सहित सौउद शकील को टीम में शामिल किया गया है.
विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) पाकिस्तान टीम की कप्तानी करेंगे. ऑलराउंडर सलमान अली अगा उप कप्तान होंगे. इस टीम में फखर जमां, बाबर आजम और शाहीन अफरीदी भी हैं. ट्राइर् सीरीज के जरिए पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी करेगा. ट्राई सीरीज का पहला मैच 8 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. पाकिस्तान की टीम 4 फरवरी से सीरीज की तैयारी करेगी. न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम 5 और 7 फरवरी को लाहौर पहुंचेंगी. फाइनल 14 फरवरी को कराची में खेला जाएगा. ट्राई सीरीज के बाद तीनों टीमें 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगी.
7 साल बाद कप्तानी मिलते ही तहस नहस किया रिकॉर्ड बुक… एशिया में मिली सबसे बड़ी जीत, भारत का दाग धुला
पाकिस्तान की पेस अटैक में दम
पाकिस्तान के पास बल्लेबाजी में कप्तान रिजवान, बाबर आजम, फखर जमां, सौउद शकील, तैयब ताहिर और उस्मान खान हैं जबकि ऑलराउंडर में सलमान अगा, फहीम अशरफ, कामरान गुलाम, खुशदिल शाह हैं . पाकिस्तान की गेंदबाजी बेहतरीन हैं जिसमें अबरार अहमद, हारिस रउफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन हैं.
ट्राई सीरीज लिए पाकिस्तान टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमां, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा (उपकप्तान), उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 01, 2025, 17:03 IST