Agency:News18 Chhattisgarh
Last Updated:February 01, 2025, 16:54 IST
HMPV In Chhattigarh: स्वास्थ्य अधिकारियों ने संक्रमण को नियंत्रित करने और फैलने से रोकने के लिए जांच और इलाज के दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इस महामारी से बचाव के उपायों का पालन करना सभी के लिए आवश्यक है.
रायपुर AIIMS
हाइलाइट्स
- छत्तीसगढ़ में HMPV का पहला मामला सामने आया.
- तीन साल के बच्चे की हालत गंभीर, रायपुर AIIMS भेजने की तैयारी.
- नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.
कोरबा: छत्तीसगढ़ में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का पहला मामला सामने आया है. कोरबा जिले के एक तीन वर्षीय बच्चे की स्वास्थ्य स्थिति गंभीर है, जिसके चलते उसे इलाज के लिए बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह बच्चा 27 जनवरी को बिलासपुर लाया गया था, लेकिन यहां लगातार इलाज के बावजूद उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है. अब उसकी चिकित्सा स्थिति को ध्यान में रखते हुए उसे रायपुर के AIIMS भेजने की तैयारी की जा रही है.
CMHO डॉक्टर प्रमोद तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि HMPV संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बच्चे को अस्पताल के अन्य मरीजों से अलग आईसीयू में रखा गया था. उनकी चिंताजनक स्थिति का ध्यान रखते हुए, अब विशेषज्ञों द्वारा उसे रायपुर AIIMS भेजने की योजना बनाई जा रही है.
नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील
इसी बीच, बच्चों के तीन अन्य भाई-बहनों को भी निगरानी में रखा गया है, हालांकि उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं. इस नई खतरनाक स्थिति के मद्देनजर, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य सेवाओं के संचालनालय ने 8 जनवरी को एक गाइडलाइन जारी की थी. ये निर्देश खांसी और फ्लू जैसे लक्षणों से जुड़े संक्रमणों से बचाव के लिए हैं. विशेषज्ञों ने स्पष्ट किया है कि HMPV एक श्वसन संबंधी वायरस है और यह मुख्यतः हवा के माध्यम से फैलता है. मामले की गंभीरता को देखते हुए, विभिन्न सावधानियों को अपनाने के लिए नागरिकों से अपील की गई है.
स्वास्थ्य विभाग ने निम्नलिखित सुझाव दिए हैं…
साबुन और पानी से बार-बार हाथ धोएं.
अस्पताल या भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क का उपयोग करें.
बिना धुले हाथों से आंखों या मुंह को छूने से बचें.
बीमार लोगों के नजदीक जाने से बचें.
खांसते या छींकते समय मुंह पर रुमाल रखें.
सांस संबंधी किसी बीमारी के लक्षण होने पर घर पर ही रहें.
HMPV संक्रमण के संदर्भ में छत्तीसगढ़ के अलावा, अन्य राज्यों में भी मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और महाराष्ट्र शामिल हैं.
Location :
Korba,Korba,Chhattisgarh
First Published :
February 01, 2025, 16:54 IST