Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 01, 2025, 15:11 IST
Indian Railways: रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है.लेकिन यात्रियों को अपनी यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन के माध्यम से अपडेट लेना आवश्यक होगा. परिवर्तित मार्ग...और पढ़ें
मुकुरियां स्टेशनों के मध्य पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे द्वारा किए जा रहे तकनीकी कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की कई रेलसेवाओं के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.यह कार्य 3 फरवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक चलेगा, जिसके चलते यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले परिवर्तनों की जानकारी रखना आवश्यक होगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इस तकनीकी कार्य के कारण निम्नलिखित रेलसेवाओं के मार्ग में परिवर्तन किया गया है:
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
1. गाड़ी संख्या 19602 (न्यूजलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी रेलसेवा)
यह रेलसेवा 3 फरवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक न्यूजलपाईगुड़ी से प्रस्थान करने वाली ट्रेनों पर लागू होगी. यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग मुकुरियां-कुमदपुर-कटिहार होकर संचालित होगी. यात्रियों को इस दौरान यात्रा करने से पहले अपने गंतव्य के अनुसार नई मार्ग व्यवस्था को ध्यान में रखना होगा.
2. गाड़ी संख्या 19615 (उदयपुर सिटी-कामाख्या रेलसेवा)
यह रेलसेवा 3 फरवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक उदयपुर सिटी से प्रस्थान करने वाली ट्रेनों पर लागू होगी. यह ट्रेन भी परिवर्तित मार्ग मुकुरियां-कुमदपुर-कटिहार होकर संचालित होगी. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने यात्रा कार्यक्रम को इस नई व्यवस्था के अनुसार समायोजित करें.
यात्रियों के लिए आवश्यक निर्देश
रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है, लेकिन यात्रियों को अपनी यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन के माध्यम से अपडेट लेना आवश्यक होगा. परिवर्तित मार्गों के कारण कुछ ट्रेनों के आवागमन समय में भी बदलाव संभव है. जिससे यात्रियों को अतिरिक्त समय का प्रबंधन करना होगा.
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से किया अनुरोध
यात्रीगण स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ से बचने और सुविधा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग, लाइव ट्रेन स्टेटस और अन्य डिजिटल सुविधाओं का लाभ उठाएं. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह तकनीकी कार्य यात्रियों की दीर्घकालिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है. जिससे भविष्य में रेल सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है. वे अस्थायी असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस बदलाव को स्वीकार करें. अपनी यात्रा को सुगम बनाने के लिए आवश्यक जानकारी पहले से प्राप्त कर लें.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
February 01, 2025, 15:11 IST