Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 01, 2025, 15:13 IST
आपको बता दें जयपुर मेट्रो मानसरोवर से बड़ी चौपड़ के बीच मेट्रो की दूरी 11.3 किलोमीटर है, इस दूरी को तय करने में मेट्रो को 26 मिनट का टाइम लगता है, ऐसे में एक ट्रेन को आने-जाने में कुल 52 मिनट लगते हैं. मेट्रो क...और पढ़ें
जयपुर मेट्रों में हर दिन 60 हजार लोग करते हैं सफ़र.
हाइलाइट्स
- जयपुर मेट्रो का किराया 8 रुपए बढ़ा.
- दो स्टेशन का किराया 6 से 10 रुपए हुआ.
- छह से आठ स्टेशन का किराया 18 से 25 रुपए हुआ.
जयपुर. जयपुर में हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं, ऐसे में जयपुर की सुंदरता को देखने के लिए पर्यटक अक्सर बसों और जयपुर मेट्रो में भी सफर करते हैं, साथ ही जयपुर के लोकल लोग जयपुर मेट्रो में सबसे ज्यादा सफर करते हैं. हालही में जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने जयपुर मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी की हैं. हालांकि, अन्य शहरों की मेट्रो के मुकाबले जयपुर मेट्रो का किराया काफी कम है और मेट्रो में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलती हैं, इसलिए लोग जयपुर मेट्रो को पसंद करते हैं.
आपको बता दें कि जयपुर मेट्रो की शुरुआत 2015 में हुई थी जिसके बाद इसके अगले चरण पर काम शुरू किया गया. जयपुर मेट्रो में हालही में हुई किराए में बढ़ोत्तरी को लेकर जयपुर के स्थानीय लोगों की अलग-अलग राय है. लोगों का कहना है कि जयपुर मेट्रो में ज्यादा लोग सफर नहीं करते और खाली चलती है फिर भी किराए में बढ़ोतरी क्यों की गई. लोकल 18 ने जयपुर के चारदीवारी बाजार में स्थित छोटी चौपड़ मेट्रो स्टेशन पर लोगों से किराए में बढ़ोत्तरी को लेकर बात की, ज्यादातर लोगों का कहना है अभी किराए में बढ़ोतरी नहीं करनी चाहिए, जब मेट्रो पर अधिक यात्री भार हो तब किराए में बढ़ोतरी करनी चाहिए.
अब मेट्रो से सफर करने के लिए यह लगेगा किराया
आपको बता दें फिलहाल जयपुर मेट्रो का पहला फेरा सुबह 5:20 बजे से शुरू होता है और ट्रेन का आखिरी फेरा रात 10:21 बजे होता है. जयपुर मेट्रो में 8 रुपए के हिसाब से किराए में बढ़ोतरी हुई है, पहले दो स्टेशन तक का किराया 6 रुपए था, जो अब 10 रुपए बढ़ गया है. साथ ही तीन से पांच स्टेशन तक किराया पहले 12 रुपए था, जो अब 15 रुपए बढ़ गया है. इसके अलावा छह से आठ स्टेशन तक किराया पहले 18 रुपए था, जो अब 25 रुपए बढ़ाया गया है. मेट्रो के सबसे आखिरी स्टेशन मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के लिए अब चांदपोल से 22 रुपए के बजाए 30 रुपए देने होंगे. जयपुर मेट्रो में किराए में बढ़ोतरी को लेकर मेट्रो अधिकारियों के अनुसार परिचालन और अनुरक्षण व्यय में वृद्धि के कारण यह फैसला लिया गया है. किराए में बढ़ोतरी के साथ स्मार्ट कार्ड के नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मेट्रो स्मार्ट कार्ड से सफर करने पर किराया में 10 प्रतिशत की छूट बरकरार रखी गई हैं, जिसमें यात्रियों को 1 से 3 रुपए की बचत होगी.
जयपुर वासियों को पसंद हैं मेट्रो का सफर
आपको बता दें जयपुर मेट्रो का संचालन पुराने जयपुर से होते हुए नए जयपुर तक होता हैं, इसलिए जयपुर मेट्रो में फिलहाल एक ही लाइन हैं इसलिए लोग मेट्रो का सफर आसानी से कर लेते हैं. लोकल 18 ने जयपुर के स्थानीय लोगों से मेट्रो में किराए बढ़ोतरी पर बात की. विष्णु कुमार बताते हैं कि मेट्रो में किराए बढ़ोतरी से लोगों की जेब पर भार पड़ता है. जयपुर के स्थानीय लोग जो कामकाजी सिलसिले में सुबह-शाम मेट्रो से सफर करते हैं उन लोगों पर इसका असर सबसे ज्यादा होगा. हालांकि, जयपुर मेट्रो की सबसे अच्छी बात है कि संचालन के लम्बे समय बाद भी मेट्रो में ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं रहती है. लोग आरामदायक तरीके से सफर करते हैं और मेट्रो में सुरक्षा से लेकर स्वच्छता आज भी बरकरार है. अन्य बड़े शहरों की मेट्रो की तरह लोग भीड़ भाड़ में सफर नहीं करते इसलिए जयपुर मेट्रो स्थानीय लोगों के लिए सबसे बेहतरीन ट्रांसपोटेशन हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 01, 2025, 15:13 IST