Agency:News18Hindi
Last Updated:February 01, 2025, 15:09 IST
दस-बारह दिन पहले ही बुलढाणा के एक गांव में एक घर में डकैती की घटना घटी थी. डकैती में एक महिला की मौत हो गई, जबकि जानवरों का डॉक्टर गजानन टेकाले और उनकी बेटी इस हमले में बच गए. डकैती की जांच कर रही पुलिस को एक फ...और पढ़ें
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक गांव में दस-बारह दिन पहले ही एक घर में डकैती हुई थी. डकैती में एक महिला की मौत हो गई, जबकि जानवरों के डॉक्टर गजानन टेकाले और उनकी बेटी को बच गए थे. डकैती का राज खुला तो पुलिस का भी मथा ठनक गया था.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ. गजानन टेकाले का परिवार वहां रहता था. टेकाले के घर में तीन लोगों का एक छोटा सा परिवार रहता था, जिसमें उनकी पत्नी और बेटी शामिल थे. इन तीनों की जिंदगी में एक महिला आई और सबकुछ बर्बाद हो गया.
क्या हुआ
हुआ यूं कि डॉ. गजानन टेकाले का अपनी ही भाभी के साथ प्रेम प्रसंग था. टेकाले की पत्नी को इस बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी, लेकिन उसकी पत्नी इस प्रेम संबंध में बाधा बन रही थी. तो भाभी ने शर्त रखी थी कि तुम मेरी बहन की हत्या कर दो, तो वह शादी करेगी. इसलिए, टेकाले, जो अपनी भाभी से बहुत प्यार करता था, ने अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची.
कैसे रची साजिश
18 जनवरी की रात्रि को डॉ. टेकाले ने अपनी पत्नी माधुरी टेकाले के एसिडिटी पाउडर में नींद की गोली का पाउडर मिला दिया. इसके बाद माधुरी को जल्दी ही नींद आ गई. जब माधुरी गहरी नींद में सो गई तो टेकाले ने उसके मुंह पर तकिया दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उन्होंने अलमारी में रखे सामान को अव्यवस्थित तरीके से फर्श पर फेंक दिया, ताकि यह घटना डकैती प्रतीत हो. इसके बाद टेकाले ने कुछ नींद की गोलियां खाकर बेहोश होने का नाटक किया.
पुलिस जांच में खुला राज
घटना की जानकारी 19 जनवरी की सुबह प्रकाश में आई. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और डकैती की जांच शुरू की. पुलिस को घर में ना तो सेंधमारी और ना ही कोई डकैती का सबूत मिला? घर में न तो किसी अज्ञात व्यक्ति के पैरों के निशान मिले और न ही डॉग स्क्वायड को कुछ मिला. पुलिस को शख्स के फोन में जो फोटो मिला उससे राज खुला.
फोन से खुला राज
पुलिस को उसके फोन में गजानन टेकाले की एक युवती के साथ फोटो मिली. इस फोटो के आधार पर पुलिस को इस घटना में अनैतिक संबंध का संदेह हुआ. संदेह के आधार पर गजानन टेकाले को हिरासत में लिया गया. बाद में पूछताछ के दौरान गजानन काले ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या इसलिए की क्योंकि उसकी भाभी उसे शादी के लिए परेशान कर रही थी. पुलिस ने भाभी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 01, 2025, 15:09 IST
डॉक्टर घबराया हुआ पहुंचा थाने, साहब मेरी बीवी... एक फोटो ने बदला पूरा खेल