जयपुर: राजस्थान सरकार ने सूबे के प्रशासनिक ढांचे में अहम बदलाव करते हुए कई बड़े अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने कुल 53 IAS और 24 IPS अफसरों का तबादला किया है। सरकार के इस कदम की जद में भारतीय वन सेना यानी कि IFS और राजस्थान प्रशासनिक सेवा यानी कि RAS के अफसर भी आए हैं। सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक, कुल मिलाकर 34 IFS और 113 RAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। राज्य के कार्मिक विभाग ने शुक्रवार देर रात इस बारे में अलग-अलग आदेश जारी किए। बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पास ही कार्मिक विभाग का प्रभार भी है।
जानें किस अधिकारी को मिली कौन सी जिम्मेदारी
आदेश के मुताबिक, जयपुर, कोटा, बीकानेर व उदयपुर में नए संभागीय आयुक्त नियुक्त किए गए हैं। वरिष्ठ IAS अधिकारी आशुतोष पेडणेकर को ग्रामीण विकास सचिव के पद से हटाकर जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग में शासन सचिव बनाया गया है। IAS डॉक्टर रवि कुमार को बीकानेर, IAS पूनम को जयपुर, राजेंद्र सिंह को कोटा व प्रज्ञा केवलरमानी को उदयपुर का संभागीय आयुक्त नियुक्त किया गया है। इसी तरह राजस्थान सरकार ने अवधेश मीणा को सलूंबर, नमित मेहता को उदयपुर, जसमीत सिंह को भीलवाड़ा का जिलाधिकारी नियुक्त किया है।
पिछले साल सितंबर में हुए थे सैकड़ों तबादले
बता दें कि राजस्थान में पिछले साल सितंबर और अक्टूबर में बड़ी संख्या में RAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था। अक्तूबर 2024 में राजस्थान सरकार ने एक साथ 83 RAS अधिकारियों के तबादले किए थे। सरकार ने तब 5 RAS अधिकारियों के तबादलों को निरस्त भी कर दिया था। वहीं, 23 सितंबर 2024 में तो सरकार ने 183 RAS अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए थे, जबकि इसके पहले 6 सितंबर को 386 RAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था। ये सभी तबादले सरकार ने स्थानीय प्रशासनिक ढांचे में फेरबदल के तहत किए थे। बता दें कि सरकारें समय-समय पर प्रशासनिक सुधार के नजरिए से बड़े अफसरों को तबादले करती रहती है। (भाषा)