Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 01, 2025, 15:11 IST
Burhanpur News: बुरहानपुर के सफाई कर्मचारियों की 20 साल पुरानी वेतन संबंधी मांगें आंशिक रूप से पूरी हुईं. नेपानगर विधायक मंजू दादू के विधानसभा में मुद्दा उठाने के बाद 193 कर्मचारियों को समान वेतनमान और रविवार अ...और पढ़ें
जानकारी देते सफाई कर्मचारी
हाइलाइट्स
- नेपानगर विधायक ने सफाई कर्मचारियों की मांगें विधानसभा में उठाईं.
- 20 साल पुरानी 2 मांगें पूरी हुईं, 14 अभी बाकी.
- 193 कर्मचारियों को समान वेतनमान और रविवार अवकाश मिला.
बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के सफाई कर्मचारियों का करीब 20 सालों से चली आ रही समय वेतन मांग का मुद्दा नेपानगर क्षेत्र की विधायक ने विधानसभा में उठाया था. जिसका असर भी हुआ है. अब जो सफाई कर्मचारियों की 20 साल पुरानी मांगे थी. वह मांगे पूरी हो गई हैं. कर्मचारी नेता कालू जंगाले और राजेश मेहरौलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से हम 16 सूत्रीय मांगे कर रहे थे लेकिन उसमें से अभी हमारी दो मांगे पूरी हुई हैं. अभी 14 मांगे बची हुई हैं. उसके लिए भी हम शासन प्रशासन से लगातार मांग कर रहे हैं. यदि हमारी यह 16 मांगे पूरी होती हैं, तो हमें काम करने में भी आसानी होगी.
सफाई कर्मचारियों ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम ने जब सफाई कर्मचारी कालू जंगाले और राजेश मेहरौलिया से बात की तो उन्होंने बताया कि हम मध्य प्रदेश सरकार से 16 सूत्रीय मांगे 20 सालों से कर रहे हैं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. हमने नेपानगर विधायक मंजू दादू को यह समस्या बताई थी. जिसने यह मुद्दा विधानसभा में उठाया था. विधानसभा में मुद्दा उठने के बाद हमारे बुरहानपुर जिले के 193 कर्मचारियों को समान वेतनमान का लाभ मिला है तो वहीं रविवार के दिन अवकाश भी मिलना शुरू हो गया है. अभी हमारी 16 में से यह दो मांगे पूरी हो गई है. अभी फिलहाल में हमने 14 मांगे और जो बची हुई है उसके लिए भी मांग की है कि यह मांगे पुरी होना चाहिए.
14 मांगों के लिए दिया आश्वाशन
जब इस पूरे मामले को लेकर नेपानगर विधायक मंजू दादू से बात की तो उन्होंने बताया कि कर्मचारियों ने 16 मांगों को लेकर मुझे ज्ञापन दिया था मेरे द्वारा विधानसभा में यह मुद्दा उठाया गया. जिसको लेकर दो मांगे पूरी हो गई है. अभी फिलहाल में जो सफाई कर्मचारियों की 14 मांगे बची हुई है उसके लिए भी मैं लगातार शासन से पत्राचार करते रहूंगी ताकि इन लोगों को भी इनका हक मिलाना चाहिए.
Location :
Burhanpur,Madhya Pradesh
First Published :
February 01, 2025, 15:11 IST
विधायक की कोशिशों से सफाई कर्मचारियों को मिली राहत... इन मांगों पर अभी भी आस!