SDM, DSP, आबकारी इंस्‍पेक्‍टर बनने का मौका, देखें किस पद पर कितनी वैकेंसी?

2 hours ago 1

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

करियर

/

PCS Vacancy: SDM, DSP, आबकारी इंस्‍पेक्‍टर बनने का मौका, देखें किस पद पर कितनी वैकेंसी?

CGPSC Recruitment Exam 2024-25 Notification: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने DSP, SDM और आबकारी सब इंस्‍पेक्‍टर के कुल 246 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. आयोग की ओर से राज्य सेवा परीक्षा 2024 (PCS) का नोटिफिकेशन जारी किया है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की पीसीएस 2024 (PCS 2024) भर्ती में सर्वाधिक पद आबकारी सब इंस्‍पेक्‍टर के हैं. आबकारी एसआई के 90 पदों पर वैकेंसी है. इसके बाद डीएसपी (DSP) के 21 पदों पर भर्तियां होनी हैं. डिप्‍टी कलेक्‍टर (SDM) के 7 पदों पर नियुक्‍तियां होनी हैं.

CGPSC PCS Vacancy 2024: कब से शुरू होंगे आवेदन
छत्तीसगढ़ पीसीएस 2024 (CGPSC) भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर 2024 से शुरू होंगे. इस बात का ध्‍यान रखें कि इन पदों पर ओवदन 30 दिसंबर 2024 तक किए जा सकेंगे. इसलिए इन पदों पर आवेदन के इच्‍छुक उम्‍मीदवार इस तारीख से पहले आवेदन कर दें. इन पदों पर psc.cg.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. 31 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच फॉर्म में करेक्‍शन किया जा सकेगा.

CGPSC PCS Exam Date 2025: कब होगी पीसीएस परीक्षा
सीजीपीएससी पीसीएस भर्ती के लिए होने वाली प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी 2025 को होगी. ये परीक्षाएं दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी. छत्तीसगढ़ पीसीएस की मुख्य परीक्षा की 26 से 29 जून 2025 के बीच संभावित है.

PCS Story: बिना कोचिंग UPPSC में थी 6वीं रैंक, SDM बनने के बाद हो गए सस्‍पेंड!

CGPSC PCS Qualification and Age Limit: कौन कर सकेगा अप्‍लाई
सीजीपीएससी पीसीएस (CGPSC PCS)के पदों के लिए ग्रेजुएशन पास अभ्‍यर्थी आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की न्‍यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा उन उम्‍मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी, जिन्‍हें राज्‍य में आरक्षण मिलता है. छत्तीसगढ़ में आरक्षण पाने वाले उम्‍मीदवार 45 वर्ष की उम्र में भी आवेदन कर सकते हैं, वहीं उप पुलिस अधीक्षक यानि डीएसपी के पदों पर आवेदन के लिए अभ्‍यर्थी की उम्र 21 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा इस पद के लिए निर्धारित मापदंडों को भी पूरा करना होगा.

DM Story: संभल को संभालने वाले डीएम कौन? स्‍कूल टीचर से BDO, SDM से बने IAS

Tags: CG News, Cg quality live, Govt Jobs, Jobs news, PCS Exam 2022, Sarkari Naukri

FIRST PUBLISHED :

November 27, 2024, 17:01 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article