रबी की फसल
Palampur Agriculture News: हिमाचल प्रदेश जहां कृषि का बहुत महत्व है, क्योंकि यहां बहुत से लोग अपनी आजीविका के लिए कृषि पर ही निर्भर हैं. हिमाचल के कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने प्रदेश के वैज्ञानिकों और कृषि अधिकारियों से रबी फसलों के उत्पादन में वृद्धि के लिए किसानों को मदद देने का आह्वान करते हुए कहा है कि जितना हो सके किसानों की मदद करें. कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में मौसम अनुकूल कृषि खाद्य फसलों, तिलहन, दालों और सब्जियों के उत्पादन को बढ़ा सकती है, जो वर्तमान में राष्ट्रीय उत्पादकता के स्तर से कम है.
कृषि मंत्री ने प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में रबी फसलों पर आयोजित राज्य स्तरीय कृषि अधिकारियों की कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए यह बात कही. इस दौरान उन्होंने कृषि अधिकारियों से किसानों तक विश्वविद्यालय द्वारा अनुमोदित फसल किस्मों और प्रौद्योगिकियों को शीघ्रता से पहुंचाने की आह्वान किया, ताकि किसानों की आय में वृद्धि हो सके. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था और किसानों को स्वावलंबी बनाने में कृषि विश्वविद्यालयों का बहुत बड़ा योगदान है.
कार्यशाला में उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया और कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. नवीन कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि खेतीबाड़ी में उनकी गहरी रूची है और उनके पास 39 किस्म के पारंपरिक बीज हैं. उन्होंने वैज्ञानिकों से शोध के साथ-साथ पारंपरिक बीजों को संरक्षित करने की अपील की.
आपको बता दें कि इस अवसर पर कुल सचिव डॉ. मधु चौधरी, संयुक्त निदेशक राहुल कटोच, प्रदेश किसान यूनियन के प्रधान सीता राम वर्मा और अन्य कृषि विशेषज्ञ तथा विश्वविद्यालय के लगभग 150 वैज्ञानिक उपस्थित रहे. इस मौके पर कुल सचिव डॉ. मधु चौधरी , संयुक्त निदेशक राहुल कटोच, प्रदेश किसान यूनियन के प्रधान सीता राम वर्मा समेत सविधिक अधिकारी, प्रगतिशील किसानों, प्रदेश के कृषि अधिकारियों, विशेषज्ञों तथा विश्वविद्यालय के लगभग 150 वैज्ञानिक मौजूद रहे.
Tags: Agriculture, Himachal news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 19:03 IST