Silver Price Today: मजबूत ग्लोबल ट्रेंड और लोकल ज्वैलरी वेंडर्स की जोरदार खरीदारी के बीच बुधवार को सर्राफा कीमतों में दो दिन की भारी गिरावट के बाद आज जबरदस्त उछाल देखने को मिला। बुधवार को दिल्ली में चांदी के भाव में 5200 रुपये का बंपर उछाल दर्ज किया गया। आज की इस तेजी के साथ दिल्ली में चांदी की कीमत 95,800 रुपये प्रति पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि चांदी की कीमत में आज दर्ज की गई ये बढ़ोतरी, एक दिन में अभी तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने चांदी के भाव को लेकर ये ताजा अपडेट साझा किया है।
लगातार दो दिन तक चांदी के भाव में आई थी गिरावट
बताते चलें कि इससे पहले लगातार दो दिन तक चांदी के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। मंगलवार को दिल्ली में चांदी के भाव में 1100 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी, जिसके बाद एक किलो चांदी का भाव 90,600 रुपये प्रति किलो पर आ गया था। उससे पहले सोमवार को भी चांदी की कीमत में 1600 रुपये की जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी। सोमवार को दिल्ली में चांदी का दाम गिरावट के बाद 91,700 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था। बताते चलें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को चांदी के भाव में 300 रुपये की तेजी और बुधवार को 500 रुपये की गिरावट देखने को मिली थी। जबकि पिछले हफ्ते गुरुवार को कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
वायदा कारोबार में भी चांदी की कीमत में उछाल
इसी सिलसिले में, मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से बुधवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 840 रुपये की तेजी के साथ 89,090 रुपये प्रति किलो हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज (MCX) में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 840 रुपये यानी 0.95 प्रतिशत की तेजी के साथ 89,090 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 12,219 लॉट का कारोबार हुआ। एक्सपर्ट्स ने कहा कि घरेलू बाजार में मजबूती के ट्रेंड के कारण कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई है। ग्लोबल लेवल पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 31.67 डॉलर प्रति औंस हो गई।