Last Updated:February 02, 2025, 22:20 IST
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टी20 फाइनल सीरीज में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला हुआ. इस दौरान भारतीय सिनेमा के शहंशाह अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन भी भारच को चियन करने पहुंचे थे. दोनों पित...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की तस्वीरें वायरल
- वानखेड़े में पिता-पुत्र की जोड़ी पर टिकी रहीं दर्शकों की नजरें
- मैच के दौरान दिखी पिचा- पुत्र की जबरदस्त बॉन्डिंग
नई दिल्लीः रविवार (2 फरवरी) को मुंबई में क्रिकेट का एक शानदार नजारा देखने को मिला, जब टीम इंडिया ने मशहूर वानखेड़े स्टेडियम में सीरीज के पांचवें और अंतिम टी20 मैच में इंग्लैंड के साथ मुकाबला किया. इस धमाकेदार मुकाबले में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और टेक विजनरी नारायण मूर्ति जैसे गणमान्य लोगों की मौजूदगी में कई सितारे मौजूद दिखे. ग्लैमर को और बढ़ाते हुए दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने बेटे और साथी अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ कॉरपोरेट बॉक्स से इस रोमांचक मुकाबले का लुत्फ उठाते हुए देखे गए.
सोशल मीडिया पर पिता-पुत्र की जोड़ी की तस्वीरें छाई रहीं, जिसमें अमिताभ सफेद हुडी पहने और अभिषेक गर्व से टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए खेल में पूरी तरह डूबे हुए नजर आए. हालांकि, शाम का मुख्य आकर्षण युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा द्वारा खेली गई सनसनीखेज पारी रही. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बल्लेबाजी में मास्टरक्लास प्रदर्शन करते हुए टी20ई क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज शतक दर्ज किया. उनकी धमाकेदार पारी सिर्फ 37 गेंदों पर आई, जिससे इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ गईं. फाइनल मैच के दौरान 120 गेंद में 247 रन बनाए गए. आक्रामक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 54 गेंद में 135 रन की पारी के दम पर भारत ने पांचवें और अंतिम मैच टी20 अंतरराष्ट्रीय में रविवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ नौ विकेट पर शानदार स्कोर अपने नाम दर्ज कराया. अभिषेक ने इस दौरान टी20 में किसी भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा.
Rajeev Shukla, Mukesh Ambani, Akash Ambani, Rishi Sunak, Manoj Badale, Narayana Murthy, Amitabh Bachchan, Abhishek Bachchan, and Aamir Khan – each astatine the Wankhede Stadium. 🤯#Wankehede #INDvsENG pic.twitter.com/i4AfePS2QE
— Akaran.A (@Akaran_1) February 2, 2025
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया, जिसके बाद तेज गेंदबाज मार्क वुड ने संजू सैमसन को 7 गेंदों पर 16 रनों पर आउट करके शुरुआती सफलता दिलाई. लेकिन इंग्लैंड के फिर से उभरने की कोई भी उम्मीद जल्द ही धराशायी हो गई, क्योंकि अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार हमला किया और गेंदबाजों को मैदान के हर कोने में आसानी से भेजा.
बेहतरीन टाइमिंग और निडर दृष्टिकोण के साथ, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने भारत को एक कमांडिंग पोजिशन पर पहुंचाया, जिससे सीरीज का एक यादगार अंत सुनिश्चित हुआ. उनकी शानदार पारी ने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्कि भारत के सबसे होनहार युवा क्रिकेटरों में से एक के रूप में उनकी प्रतिष्ठा को भी मजबूत किया.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 02, 2025, 22:20 IST
T20I Final के मुकाबले से वायरल हुई अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की PIC