नई दिल्ली:
UP Police Constable 2024 Result: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यूपी पुलिस की इस भर्ती परीक्षा में भाग लिया है, वे आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के माध्यम से अपने पुलिस कांस्टेबल परिणाम देख सकते हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 की जांच के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. UP Police Constable Result 2024: डायरेक्ट लिंक
यूपी पुलिस भर्ती अभियान का उद्देश्य कांस्टेबल के कुल 60,244 पुरुष और महिला सिविल कांस्टेबल पदों को भरना है. बता दें कि कांस्टेबल सिविल पुलिस के पदों के लिए सीधी भर्ती-2023 के लिए लिखित परीक्षा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 23, 24, 25 और 30, 31 अगस्त 2024 को कुल 10 शिफ्टों में आयोजित की गई थी.
बोर्ड ने दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए श्रेणीवार विज्ञापित पदों से लगभग 2.5 गुना अधिक 1,74,316 उम्मीदवारों को चुना है. इन उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण देनी होगी. शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण का आयोजन जनवरी 2025 माह के तीसरे सप्ताह में किया जाएगा.
यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 (How to cheque the UP Police Constable Result 2024)
यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर उ0प्र0 पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण (डी0वी0/पी0एस0टी0) हेतु अर्ह अभ्यर्थियों की सूची हेतु लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
ऐसा करने पर यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
अब यूपी पुलिस रिजल्ट 2024 को चेक करें.
इसे सेव करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.