हाइलाइट्स
जयपुर पहुंचे अखिलेश यादव ने योगी सरकार और भ्रष्ट अफसरों पर किया हमला अखिलेश यादव ने कहा कि राजस्थान के कुछ अफसर यूपी में लूट कर रहे हैं अखिलेश यादव ने कहा कि अफसर यूपी से लूटकर राजस्थान में इन्वेस्ट कर रहे हैं
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रदेश के भ्रष्ट अफसरों को चेतावनी दी है. जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने जहां एक ओर भ्रष्टाचार पर योगी सरकार को घेरा तो वहीं कहा कि कुछ अधिकारी यूपी से लूटकर राजस्थान में निवेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि समय आने पर सबका हिसाब होगा.
यह पहला मौका नहीं है जब अखिलेश यादव ने अधिकारियों को चेतावनी दी है. इससे पहले भी वह अधिकारियों पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाते रहे हैं. उपचुनाव में मतदान के दिन भी उन्होंने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि अधिकारी चुनाव में सपा समर्थक वोटरों को मतदान नहीं करने दे रहे. सभी का नाम और पदनाम नोट किया जा रहा है. नौकरी तो जाएगी ही, पीएफ और पेंशन भी नहीं मिलेगी. अब एक बार फिर उन्होंने अधिकारियों पार्ट निशांसा साधा है.
सभी 9 सीटों पर किया जीत का दावा
जयपुर पहुंचे अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उपचुनाव में समाजवादी पार्टी सभी 9 सीटें जीतने जा रही है. उत्तर प्रदेश में कैसा उपचुनाव हुआ यह सभी ने देखा. ऐसा चुनाव कभी किसी ने नहीं देखा होगा. चुनाव में बीजेपी ने वोटों की लूट की है. सबसे बड़ा अधर्मी कोई है तो वह भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं. हार की बौखलाहट में पूरा प्रशासन लगा दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि राजस्थान के रहने वाले कुछ अधिकारी यूपी में हैं, जो वहां से लूट की कमाई राजस्थान में लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसी वजह से कुछ कमिश्नर राजस्थान से यूपी लाए गए हैं, ताकि वे यहां लूट कर सकें. समय आने पर सबका हिसाब किया जाएगा. अगर आप भी ऐसे अधिकारी को जानते हैं तो हमारी मदद करें.
शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे जयपुर
बता दें कि गुरुवार को अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव के साथ एक शादी समारोह में शिरकत करने जयपुर पहुंचे थे. उन्होंने यहां जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में सरकार के साथ अधिकारियों पर भी निशाना साधा.
Tags: Akhilesh yadav, Lucknow news, UP latest news
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 12:59 IST