जमशेदपुर. यदी आप आने वाले कुछ दिनों में टाटानगर रेलवे स्टेशन से रेल यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है. दरअसल, टाटानगर से खुलने/गुजरने वाली 7 जोड़ी ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है. वहीं, एक ट्रेन का मार्ग बदला गया है. जबकि 4 गाड़ियों को आंशिक समापन/प्ररांभ कर चलाई जाएगी. बता दें कि चक्रधरपुर मंडल में विकास कार्य होने वाला है. इस वजह से ब्लॉक लिया जाएगा. लिहाजा ट्रेन परिचालन प्रभावित रहने वाला है.
रद्द ट्रेनों की सूची
1. गाड़ी संख्या 18601/18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस 23, 24 और 27 नवंबर 2024 को रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 13511/13512 टाटानगर-आसनसोल-टाटानगर एक्सप्रेस 24 नवंबर 2024 को नहीं चलेगी.
3. गाड़ी संख्या 08151/08152 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर स्पेशल 23, 24 और 27 नवंबर 2024 को रद्द रहेगी.
4. गाड़ी संख्या 08697/08698 झाड़ग्राम-पुरुलिया-झाड़ग्राम स्पेशल 23, 25, 27 और 28 नवंबर 2024 को नहीं चलेगी.
5. गाड़ी संख्या 08174/08173 टाटानगर-आसनसोल-टाटानगर मेमू स्पेशल
रद्द: 24 और 27 नवंबर 2024 को नहीं चलेगी.
6. गाड़ी संख्या 08133/08134 टाटानगर-गुवा-टाटानगर मेमू स्पेशल 23 नवंबर 2024 को रद्द रहेगी.
7. गाड़ी संख्या 08123/08124 टाटानगर-बरबिल-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल 23 नवंबर 2024 को नहीं चलेगी.
इन ट्रेनों की होगी आंशिक रद्दीकरण
1. गाड़ी संख्या 08173/08174 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू स्पेशल 23, 25 और 28 नवंबर 2024 को पुरुलिया तक ही चलेगी. वहीं, पुरुलिया-टाटानगर-पुरुलिया खंड की सेवा रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 13301/13302 धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस 23, 24, 25, 27 और 28 नवंबर 2024 आद्रा तक ही चलेगी. वहीं, यह गाड़ी आद्रा-टाटानगर-आद्रा खंड की सेवा रद्द रहेगी.
इस ट्रेन का बदला मार्ग
1. गाड़ी संख्या 22892 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस 23 और 28 नवंबर 2024 को टाटानगर से निकलकर कोटशिला-राजबेड़ा-जमुनिया टांड़-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर के रास्ते चलेगी.
हेल्प लाइन नंबर पर करें संपर्क
रेलवे ने कहा कि ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने से यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है. इस संबंध में ज्यादा जानकारी पाने के लिए रेलवे के निशुल्क हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
Tags: Indian Railways, Jamshedpur news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 18:30 IST