सार्वजनिक स्थानों पर चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। बस अड्डा हो या रेलवे स्टेशन चोर भीड़ का फायदा उठाकर अपना हाथ साफ कर ही लेते हैं। ऐसी ही एक घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें फोन चोरी होने के बाद लोग चोर को छोड़ किसी अन्य लड़के को चोर समझकर पीट देते हैं। जबकि उस बेचारे ने कोई चोरी नहीं की थी। उधर, चोर चोरी कर के लोगों की आंखों के सामने से ओझल हो जाता है और लोग शक के आधार पर दूसरे लड़के को पीट देते हैं।
चोर समझकर भीड़ ने लड़के को पीटा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक लड़के को घेरकर कुछ लोग उसे मार रहे हैं। इसकी वजह सिर्फ ये थी कि उस लड़के के हाथ में iPhone था। लोगों ने लड़के का हुलिया देख यह समझ लिया कि इस लड़के के हाथ में आखिर iPhone आया कैसे? लोगों ने उसे चोर समझ लिया और उन्हें लगा कि मोबाइल इसी लड़के ने चुराया है। जिसके बाद लोग उस लड़के को पीटने लगे। इधर, लड़का अपना बचाव करते हुए बार-बार यह कहता है कि ये iPhone मेरा है। इस पर मेरी फोटो भी लगी हुई है और इसका लॉक पासवर्ड भी मुझे याद है। इतना कहते हुए वह लोगों को विश्वास दिलाने के लिए तुरंत अपने आई फोन का लॉक खोल कर दिखाता है और उसमें वॉलपेपर पर लगे अपनी तस्वीर को दिखाता है। इतना सब कुछ देखने के बाद लोगों को इस बात पर यह भरोसा होता है कि iPhone उसी लड़के का है और चोरी उसने नहीं की है।
वीडियो देख भड़के लोग, यू किया रिएक्ट
वीडियो को इंस्टाग्राम पर @prem_dilwale_8 नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जिसमें एक यूजर ने लिखा- जनता को बस मौका चाहिए होता है हाथ साफ करने का, क्या किसी ने इससे माफ़ी मांगी? नहीं न ऐसी जनता के ऊपर भी मुकदमा लिखा जाना चाहिए। दूसरे ने लिखा- गरीब की कोई इज्जत नहीं है क्या? साधारण कपड़ा पहना है तो क्या चोर है? अपनी घटिया मानसिकता बदलें लोग। तीसरे ने लिखा- देखा आपने गरीब होने का नातीजा।
ये भी पढ़ें:
शादी-पार्टी में आपके साथ भी घट सकती है ऐसी घटना, Video देखकर हो जाएं सावधान
रील का बुखार उतरने को तैयार नहीं, मेट्रो में लड़की ने बनाई Reel, अब Video हुआ वायरल