पुणेः महाराष्ट्र के पुणे से सटे हिंजेवाड़ी, IT park इलाक़े से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर RMC मिक्सचर ट्रक पलटने से दो महिलाओं की मौत हो गई है। हादसे का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा रहा है कि सामने स्कूटी को देख RMC मिक्सचर ट्रक ड्राइवर ने ब्रेक लगाया। इसकी वजह से ट्रक स्कूटी सवार महिलाओं पर पलट गया।
यह हादसा शुक्रवार शाम करीब 4 बजे के आस-पास हिंजेवाड़ी IT पार्क के साखरे पाटिल चौक का है। इसी चौक से स्कूटी पर सवार होकर दो महिलाएं जा रही थी। तभी RMC मिक्सर सड़क पर पलट गया। ट्रक के नीचे दबने से दो महिलाओं की मौत हो गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही हिंजेवाड़ी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से इस मिक्सचर ट्रक को चौक से हटाकर खून में लथपथ पड़ी दोनों महिलाओं की लाशों को सरकारी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। इस दौरान मौके पर काफी जाम लग गया।
यह हादसा घटना स्थल पर लगे CCTV कैमरों में क़ैद हो गया। इसमें तेज रफ्तार से आ रहे RMC मिक्सचर ट्रक का बैलेंस बिगड़ते हुए देखा जा सकता है। हादसे के बाद हिंजेवाड़ी पुलिस ने RMC मिक्सचर ट्रक के ड्राइवर को गिरफ़्तार किया है। पुलिस को श़क है कि ट्रक ड्राइवर ने शराब पिया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।