शिमला. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर एक नेपाली साइकिलिस्ट को पुलिस ने साइकिल चलाने से रोक दिया था. पुलिस ने कहा था कि यहां पर बिन परमिशन के साइकिल नहीं चल सकती है. लेकिन इस ऐतिहासिक मैदान पर हैवी ट्रक दौड़ते हुए नजर आए. बेशक, इन्हें परमिशन दी गई है, लेकिन यह काफी संवेदनशील इलाका है और यहां पर गाड़ियों की आवाजाही नहीं होती है और आसपास सिल्ड रोड हैं. केवल एंबुलेंस को जाने दिया जाता है.
दरअसल, शिमला के रिज मैदान पर एक इवेंट के आयोजन के लिए सारे नियम तार तार कर दिए गए. सुक्खू सरकार ने रिज मैदान पर हैवी ट्रकों को आने की अनुमति दी. यहां पर शुक्रवार को बड़ी बड़ी कीलें ठोकी गई और पोकलेन मशीन भी मैदान पर नजर आई, जबकि भारी भरकम मशीनें लाने से रिज को ढहने का खतरा रहता है. शुक्रवार रात को रिज मैदान पर कुछ ट्रकों के गहरी मारने का वीडियो सामने आया तो बवाल मच गया. गुरुवार रात को 3 हैली ट्रक रिज मैदान पर पहुचं थे और उन्होंने यहां पर खूब चक्कर काटे. जैसे ही इसका वीडियो वायरल हुआ तो बवाल हो गया.
क्यों आए थे ट्रक
दरअसल, रिज मैदान पर 1 दिंसबर को एड्स जागरुकता कार्यक्रम होना था. इसके लिए आयोजकों ने टैंट लगाने के लिए शुक्रवार को रिज का सीना छलनी कर दिया और यहां गड्ढे खोद दिए और साथ में बड़ी बड़ी कीलें ठोकी. इस पर पूर्व मेयर टिकेंदर पंवार ने विरोध जताया मौजूदा मेयर सुरेंद्र चौहान ने शुक्रवार दोपहर को काम रुकवा दिया. बाद में जब बवाल हुआ तो यहां पर आयोजन कैंसल कर दिया गया. इसी आयोजन का सामान लाने के लिए गुरुवार रात को रिज मैदान पर ये ट्रक पहुंचे थे.मेयर सुरेंद्र चौहान ने शुक्रवार दोपहर को बताया था कि उन्होंने काम रुकवा दिया था. साथ ही कहा कि इस आयोजन की परमिशन गृह विभाग की तरफ से दी गई थी.
पूर्व मेयर ने एसपी को दी शिकायत
इस पूरे मामले पर शिमला के पूर्व मेयर टिकेंदर पंवार ने नाराजगी जताई और शिमला के एसपी को शिकायत भेजी. उन्होंने कहा कि रिज पर किसी भी तरह के आयोजन पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई है और ऐसे में यह पर हैवी ट्रक और मशीनें जा रही हैं. इससे लोगों की जान को खतरा है. उन्होंने अफसरों, पुलिस कर्मचारियों सहित अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दी है और केस दर्ज करने की मांग की है.
120 साल पुरान है टैंक
रिज मैदान पर 120 साल पुराना पानी का टैंक है. यह काफी संवेदनशील जगह है. यहां पर भारी वाहनों के आने से टैंक के टूटने का खतरा बना रहता है. गेएटी थिएटर के पास पहले ही एक हिस्सा धंस गया था. जहां क्रेट वॉल लगाई गई थी. अहम बात है कि रिज मैदान एक बिलकुल किनारे की तरफ पदम पैलेस के साथ से केवल छोटी एंबुलेंस जाती हैं, बाकी यहां पर किसी भी गाड़ी को आने जाने की परमिशन नहीं होती है. या फिर परमिशन लेकर यहां से जा सकते हैं.
Tags: Himachal Pradesh News Today, Shimla News Today, Shimla police
FIRST PUBLISHED :
November 30, 2024, 08:10 IST