VIDEO: पाकिस्तानी कप्तान से पत्रकार ने की बदतमीजी, सपोर्ट में आए डायरेक्टर

2 hours ago 1

नई दिल्ली. बेन स्टोक्स की अगुआई वाली इंग्लैंड की टीम बुधवार (2 अक्टूबर) को पाकिस्तान पहुंचेगी. वह भी ऐसे समय में जब राष्ट्रीय टेस्ट कप्तान शान मसूद को लगातार हार के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. एक मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पाकिस्तानी पत्रकार ने शान मसूद से बदत्तमीजी से बात की.

सोमवार को सीरीज से पहले मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान शान मसूद शामिल हुए. इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि वह कप्तानी क्यों नहीं छोड़ रहे हैं? इसपर पाकिस्तान क्रिकेट के मीडिया एडवाइजर डायरेक्टर समी उल हसन ने कहा, “पाकिस्तान के कप्तान बैठे हैं, आप बेझिझक अपने सवाल पूछ सकते हैं, लेकिन कृपया सम्मान दिखाएं और सवाल अनुचित तरीके से न पूछे.”

पति क्रिकेटर तो पत्नी भी भारत की स्टार खिलाड़ी, खूबसूरत है ये जोड़ी, प्यार में टूट चुका है दिल

PCB Director of Media and Communication, Sami ul Hasan, scolded Javed Iqbal, the writer who misbehaved with Shan Masood, and asked him to amusement respect. pic.twitter.com/dS1lKCJHoR

— (@CallMeSheri1) September 30, 2024

मुख्य कोच मोहसिन खान ने कहा, “स्थिति खराब है. मैंने पाकिस्तान क्रिकेट में कई उतार चढ़ाव देखे हैं. लेकिन चिंता की बात यह है कि स्थिति को सुधारने का कोई समाधान नहीं दिख रहा है. बोर्ड जवाब खोजने और सही कदम उठाने के लिए संघर्ष कर रहा है, जबकि आप महसूस कर सकते हैं कि खिलाड़ी स्थिति की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं. “

मोहसिन खान ने आगे कहा, “टेस्ट कप्तान के रूप में मसूद की शुरुआत अच्छी नहीं रही है, पिछले नवंबर में कार्यभार संभालने के बाद से लगातार पांच मैच हारे हैं. ड्रेसिंग रूम में कुछ खिलाड़ियों से उन्हें समर्थन नहीं मिल रहा है. कानपुर में दूसरे टेस्ट में जिस तरह से भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराया, उसने पाकिस्तान क्रिकेट को परेशानी में डाल दिया है. एक महीने पहले ही इसी बांग्लादेशी टीम ने रावलपिंडी में पाकिस्तान को 2-0 से हराकर पहली बार टेस्ट सीरीज जीती थी.”

Tags: Pakistan cricket team

FIRST PUBLISHED :

October 1, 2024, 18:50 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article