सपा सांसद रुचि विरा का बयान, बोलीं- महबूब अली पर तो मुकदमा दर्ज हुआ, संगीत सोम पर क्यों नहीं?

2 hours ago 1
SP MP Ruchi Vira statement said case was filed against Mehboob Ali why not against Sangeet Som- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO सपा सांसद रुचि विरा

मुरादाबाद की समाजवादी पार्टी की सांसद रुचि विरा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महबूब अली पर तो मुकदमा हो गया, संगीत सोम पर क्यों नहीं हुआ। दरअसल सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री और अमरोहा से विधायक महबूब अली द्वारा दिए गए भड़काऊ बयान पर सांसद रुचि विरा ने कहा कि महबूब अली के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज हो गया है, लेकिन पूर्व विधायक संगीत सोम के खिलाफ मुकदमा क्यों दर्ज नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि वैसे तो सबको अपनी गरिमा में रहना चाहिए। भाजपा के लोग तो बिल्कुल निरंकुश हैं। अगर यही बात किसी विपक्ष के नेता ने कही होती तो अबतक उसपर मुकदमा दर्ज हो चुका होता। सबको ही अपनी गरिमा में रहना चाहिए, चाहे वह नेता हो या फिर अधिकारी हो। सबको अपनी-अपनी सीमाओं में रहना चाहिए।

संगीत सोम ने क्या कहा था?

बता दें कि हाल ही में एक जनसभा में संगीत सोम ने अधिकारियों को पब्लिक के जूते से पिटवाने की धमकी दी थी। सोशल मीडिया पर जब उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, मुरादाबाद की एक रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अधिकारियों को धमकी देने का एक किस्सा सुनाया। उन्होंने किस्सा सुनाते हुए कहा कि कोई और नेता होता तो कहता कि मेरी वीडियो नहीं है। बल्कि मैं तो कहता हूं कि अभी नहीं माने तो इन्हें पब्लिक के जूते से पिटवाऊंगा। वहीं संगीत सोम के बयान पर अखिलेश यादव ने निशाना साधा। 

अखिलेश यादव ने साधा निशाना

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, "अधिकारी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।" दरअसल मुरादाबाद जिले के कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में क्षत्रिय महासभा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए संगीत सोम पहुंचे थे। इस मौके पर संगीत सोम ने अधिकारियों को जनता के जूते से पिटवाने की धमकी दी। उन्होंने अपने वायरल वीडियो को लेकर कहा, "हां मैने ही अधिकारी को धमकाया ता। मेरी ही आवाज है उसमें, लेकिन अभी कम धमकाया है। अगर ये सही से काम नहीं करेंगे, कानून का पालन नहीं करेंगे, तो इन्हें पब्लिक के जूते से पिटवाऊंगा। 

(रिपोर्ट- राजीव शर्मा)

Live updates :J&K Assembly Elections Phase 3 Voting Live

Refresh

  • Oct 01, 2024 5:50 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    जम्मू कश्मीर चुनाव: शाम 5 बजे तक 65.48% मतदान दर्ज किया गया

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में शाम 5 बजे तक 65.48% मतदान दर्ज किया गया।
    बांडीपोर-63.33%
    बारामूला-55.73%
    जम्मू-66.79%
    कठुआ-70.53%
    कुपवाड़ा-62.76%
    सांबा-72.41%
    उधमपुर-72.91%

  • Oct 01, 2024 3:49 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा के आम चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान में भारी गति आने के साथ, जम्मू-कश्मीर के सात जिलों के 40 विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर दोपहर 3 बजे तक 56.01 प्रतिशत मतदान हुआ, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जम्मू-कश्मीर ने ये जानकारी दी है। 

    देखें मतदान प्रतिशत

    बांडीपोर-53.09%
    बारामूला-46.09%
    जम्मू-56.74%
    कठुआ-62.43%
    कुपवाड़ा-52.98%
    सांबा-63.24%
    उधमपुर-64.43%

  • Oct 01, 2024 3:47 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    दोपहर 3 बजे तक सभी 40 विधानसभा क्षेत्रों में 56.01% हुआ मतदान

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा के आम चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान में भारी गति आने के साथ, जम्मू-कश्मीर के सात जिलों के 40 विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर दोपहर 3 बजे तक 56.01 प्रतिशत मतदान हुआ, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जम्मू-कश्मीर ने ये जानकारी दी है। .

  • Oct 01, 2024 2:30 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    दोपहर 1 बजे तक 44.08% मतदान

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक 44.08% मतदान हुआ।

    बांदीपुर-42.67%
    बारामुल्ला-36.60%
    जम्मू-43.36%
    कठुआ-50.09%
    कुपवाड़ा-42.08%
    सांबा-49.73%
    उधमपुर-51.66%

  • Oct 01, 2024 12:45 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'यह लोकतंत्र के लिए एक अच्छी तस्वीर है'

    कुपवाड़ा की जिला निर्वाचन अधिकारी आयुषी सुदान ने कहा, 'कुपवाड़ा में छ: विधानसभा क्षेत्र हैं और 622 पोलिंग बूथ हैं। सभी मतदान और प्रशासन मुस्तैदी से अपना काम रहे हैं। लोगों की प्रतिक्रिया भी अच्छी है। लंबी कतारों में लोग वोट डालने के लिए खड़े हैं, यह लोकतंत्र के लिए एक अच्छी तस्वीर है... दूर-दराज़, सीमावर्ती क्षेत्र और सभी इलाकों के मतदान केंद्र पर ज़रूरी सुविधाएं उपस्थित हैं।'

  • Oct 01, 2024 12:12 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सुबह 11 बजे तक 28.12% मतदान

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में सुबह 11 बजे तक 28.12% मतदान हुआ।

    बांदीपुर-28.04%
    बारामुल्ला-23.20%
    जम्मू-27.15%
    कठुआ-31.78%
    कुपवाड़ा-27.34%
    सांबा-31.50%
    उधमपुर-33.84%

  • Oct 01, 2024 11:23 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'धारा 370 हटने के बाद नया जम्मू-कश्मीर बना है'

    जम्मू में वोट डालने के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, 'धारा 370 हटने के बाद नया जम्मू-कश्मीर बना है। आतंकवाद, अलगाववाद, भ्रष्टाचार हमने समाप्त किया है। लोगों में एक विश्वास बना है और लोग भाजपा के पक्ष में वोट करेंगे।'

  • Oct 01, 2024 10:51 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह

    जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद ये पहला चुनाव है। वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। तीसरे और आखिरी चरण के लिए 4 घंटे की वोटिंग हो चुकी है। नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र सिंह राणा ने जम्मू के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

  • Oct 01, 2024 9:57 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    9 बजे तक हुई 11.60 फीसदी वोटिंग

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के तहत तीसरे चरण की वोटिंग में सुबह 9 बजे तक 11.60 फीसदी मतदान हुआ है। बांदीपोरा में 11.64 फीसदी, बारामुला में 8.89 फीसदी, जम्मू में 11.46 फीसदी, कठुआ में 13.09 फीसदी, कुपवाड़ा में 11.27 फीसदी, सांबा में 13.31 फीसदी और उधमपुर में 14.23 फीसदी मतदान हुआ है।

  • Oct 01, 2024 9:30 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'बहुत अच्छे से ये चुनाव संपन्न हुए हैं'

    जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के मतदान पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार रविंदर रैना ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के अंतिम चरण के मतदान में काफी की संख्या में लोग वोट डाल रहे हैं। जम्मू-कश्मीर की जनता ने दिल खोलकर लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लिया है। बहुत अच्छे से यह चुनाव संपन्न हुए हैं।'

  • Oct 01, 2024 8:58 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मल्लिकार्जुन खरगे ने जम्मू-कश्मीर चुनाव पर किया ट्वीट

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जम्मू-कश्मीर में तीसरे एवं अंतिम चरण का मतदान आरंभ होने के बाद मंगलवार को मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की और कहा कि राज्य का दर्जा छीनने वालों को सबक सिखाने का यह आखिरी मौका है। 

  • Oct 01, 2024 8:57 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'भारी संख्या में मतदाता मतदान कर रहे हैं'

    केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू में मतदान के बाद कहा, 'लोकतंत्र का उत्सव है, यह न केवल जम्मू में बल्कि कई वर्षों के बाद यह देखा जा रहा है। भारी संख्या में मतदाता मतदान कर रहे हैं। दस साल के बाद विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं और इस बार लगभग 50 साल के बाद बाकी के प्रदेशों की तरह पांच साल के लिए विधानसभा का चुनाव हो रहा है। इमरजेंसी के समय के इंदिरा गांधी ने एक संशोधन लाया था जिसमें लोकसभा-विधानसभा का कार्यकाल बढ़ाकर 6 साल कर दिया गया था, यहां तब NC को अधिकार था कि वह केंद्र के संशोधन अपनाए या नहीं, अनुच्छेद 370 का दुरुपयोग किया गया।'

  • Oct 01, 2024 8:26 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'इस समय सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है'

    डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने जम्मू में कहा, 'मेरा सभी मतदाताओं से यही निवेदन है कि वो अपने मत का इस्तेमाल करें। इस समय सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है। पिछले कई सालों से रोजगार के लिए कोई योजना नहीं बनी। जम्मू-कश्मीर के मतदाता सरकार बनाएंगे।'

  • Oct 01, 2024 8:11 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    लोग भारी संख्या में मतदान करने के लिए पहुंच रहे

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। लोग भारी संख्या में मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। वीडियो सांबा के एक मतदान केंद्र से है।

  • Oct 01, 2024 7:50 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    BJP उम्मीदवार शाम लाल शर्मा ने डाला वोट

    जम्मू उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शाम लाल शर्मा ने जम्मू के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

  • Oct 01, 2024 7:37 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अपना वोट जरूर डालें: नरेंद्र मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में वोटिंग के बीच ट्वीट किया, 'जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट जरूर डालें। मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा नारीशक्ति की मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी।'

  • Oct 01, 2024 7:19 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    गुलाम नबी आज़ाद ने डाला वोट

    डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जम्मू के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए।

  • Oct 01, 2024 7:07 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'वोट का उपयोग सभी को करना चाहिए'

    डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने कहा, '10 साल बाद चुनाव हो रहे हैं इसलिए जो लोग कहते थे कि चुनाव नहीं हुए, अब उन्हें मैदान में आकर वोट करना चाहिए। वोट का उपयोग सभी को करना चाहिए।'

  • Oct 01, 2024 7:00 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    जम्मू-कश्मीर में शुरू हुआ तीसरे चरण का मतदान

    जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण के तहत मदतान शुरू हो गया है। आज सूबे में 415 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है।

  • Oct 01, 2024 6:58 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'प्रगति के लिए जम्मू-कश्मीर में जम्मू का मुख्यमंत्री चाहिए'

    जम्मू पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अरविंद गुप्ता ने कहा, 'आज चुनाव का आखिरी चरण है ये ऐतिहासिक चुनाव है। जिन लोगों ने यहां 70 साल राज किया उन लोगों ने जम्मू की पहचान नहीं बनने दी और न ही डोगरो की पहचान बनने दी। उन्होंने हमेशा जम्मू के साथ भेदभाव किया। 2014 से जब से पीएम मोदी देश के पीएम और उनकी सरकार केंद्र में है तब से जम्मू की पहचान बनी हुई है इसलिए जम्मू का विकास, प्रगति के लिए जम्मू-कश्मीर में जम्मू का मुख्यमंत्री चाहिए। 8 तारीख को आपको पता लगेगा कि बीजेपी जम्मू-कश्मीर में अपनी बहुमत लेकर जम्मू-कश्मीर का एक डोगरा सीएम बनाने जा रही है।'

  • Oct 01, 2024 6:56 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मतदान के लिए तैयारियां जारी

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का आज तीसरा चरण है जिसके मद्देनजर तैयारियां चल रही हैं। वीडियो वार्ड नं. 48 गोरखा नगर से है। चुनाव के तीसरे चरण में आज शेष 40 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा।

  • Oct 01, 2024 6:56 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    चुनावों से पहले कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था

    विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले सुरक्षा कड़ी करते हुए पुलिस वाहनों की जांच कर रही है। वीडियो उधमपुर से है।

  • Oct 01, 2024 6:55 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    वोटिंग की शुरुआत से पहले गृह मंत्री ने किया ट्वीट

    तीसरे फेज की वोटिंग से पहले गृह मंत्री ने ट्वीट किया, 'जम्मू-कश्मीर को एक ऐसी सरकार की जरूरत है, जो विजनरी भी हो और यहाँ की सुरक्षा, शांति व स्थिरता के लिए मजबूत निर्णय भी ले सके। आज यहाँ अंतिम चरण में मतदान करने वाली जनता अपनी वोट की शक्ति से एक ऐसी सरकार बनाएँ, जो जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद, अलगाववाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार से दूर रखे और हर वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित हो। जम्मू-कश्मीर में पर्यटन, शिक्षा, रोजगार व चहुंमुखी विकास के लिए ऐतिहासिक मतदान करें।'

  • Oct 01, 2024 6:53 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    जम्मू की 24 और कश्मीर घाटी की 16 सीटों पर मतदान

    अंतिम चरण में 40 विधानसभा क्षेत्रों में 39.18 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। इनमें से 24 सीट जम्मू क्षेत्र में और 16 सीट कश्मीर घाटी में हैं।

  • Oct 01, 2024 6:51 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पहले चरण में काफी अच्छा था मतदान प्रतिशत

    पहले चरण में मतदान प्रतिशत काफी अच्छा रहा था और 18 सितंबर को पहले चरण में 61.38 फीसदी तथा 26 सितंबर को दूसरे चरण में 57.31 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

  • Oct 01, 2024 6:49 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आज होगा 2 पूर्व उपमुख्यमंत्रियों की किस्मत का फैसला

    तीसरे चरण के चुनाव में 2 पूर्व उपमुख्यमंत्रियों तारा चंद एवं मुजफ्फर बेग समेत 415 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। 

  • Oct 01, 2024 6:48 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में तीसरे चरण के तहत सुबह 7 बजे मतदान शुरू होगा और शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे।

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article