ईरान ने इजरायल पर दागी मिसाइलें, जाफा में फायरिंग से तीन की मौत

2 hours ago 1

नई दिल्ली:

ईरान (Iran) और इजरायल (Israel) के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है. ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों से हमले किए हैं. वहीं इजरायल के जाफा में फायरिंग की भी घटना हुई है. इस घटना में 3 लोगों के मारे जाने की सूचना है. इससे पहले हूती विद्रोहियों ने भी मिसाइल हमले का दावा किया था. हिजबुल्लाह की तरफ से भी मोसाद के मुख्यालय पर हमले करने का दावा मंगलवार को किया गया था. 

कुछ ही समय पहले ईरान की ओर से इजराइल की तरफ मिसाइलें दागी गईं. इजरायलियों को सतर्क रहने और होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का सटीक रूप से पालन करने का निर्देश दिया गया है. पिछले कुछ मिनटों में, होम फ्रंट कमांड ने देश भर के विभिन्न क्षेत्रों में जीवन रक्षक निर्देश जारी किए हैं. आईडीएफ इजराइल के नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और करेगा.  

⭕️ IDF: A abbreviated portion ago, missiles were launched from Iran towards the State of Israel.

Israelis are instructed to stay alert and precisely travel the Home Front Command's instructions

In the past fewer minutes, the Home Front Command has distributed life-saving instructions…

— Israel Foreign Ministry (@IsraelMFA) October 1, 2024

इजरायली सेना ने मंगलवार को कहा कि ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दागी हैं और देश के सभी नागरिक हमलों से बचने के लिए बम से बचने के लिए बनाए गए जगहों पर हैं. 

All Israeli civilians are successful weaponry shelters arsenic rockets from Iran are fired astatine Israel. pic.twitter.com/bKXPdqMsBr

— Israel Defense Forces (@IDF) October 1, 2024

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार शाम को हवाई हमले के सायरन बजे.  जेरूसलम में कई विस्फोट हुए.  ईरान की तरफ से दावा किया गया है कि इस हमले में इजरायल में भारी नुकसान हुई है साथ ही युद्ध का करारा जवाब देने की बात कही है. 

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article