Agency:News18 Haryana
Last Updated:January 24, 2025, 23:07 IST
हरियाणा के अंबाला में अब मेट्रोपॉलिटन शहरों की तर्ज पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू होगा. परिवहन मंत्री अनिल विज 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. अंबाला छावनी और अंबाला शहर...और पढ़ें
अंबाला: मेट्रोपॉलिटन शहरों की तर्ज पर अब अंबाला में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू होने जा रहा है. यह कदम राज्य सरकार ने प्रदूषण मुक्त सार्वजनिक परिवहन प्रणाली के तहत उठाया है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज अंबाला में इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत करेंगे. इस योजना के तहत अंबाला शहर और अंबाला छावनी के बीच पांच इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी.
अंबाला में वर्तमान में परिवहन विभाग द्वारा 15 मिनी बसों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें अब पांच इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल की जाएंगी. ये बसें पुराने लोकल रूटों पर चलेंगी. इनकी खासियत ये होगी कि ये प्रदूषण रहित, वातानुकूलित और शून्य ध्वनि प्रदूषण वाली होंगी. इससे न केवल अंबाला के निवासियों को सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा, बल्कि पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
500 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी: अनिल विज
परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि इस पहल के तहत अंबाला के अलावा पंचकूला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, हिसार, जीएमसीबीएल और एफएमडीए में भी 50-50 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने का निर्णय लिया गया है. इसके अंतर्गत कुल 500 बसें ली जाएंगी, जो शहरी परिवहन प्रणाली को आधुनिक और पर्यावरण के अनुकूल बनाएंगी.
इन इलेक्ट्रिक बसों की विशेषताएं भी काफी आकर्षक हैं. इनमें 45 सीटें और 18 खड़ी सवारियों के बैठने की व्यवस्था होगी. इसके अलावा, बसों में यात्रियों की जानकारी के लिए डिस्प्ले बोर्ड, 4 सीसीटीवी कैमरे, पैनिक बटन, घोषणा स्पीकर और ट्रैकिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी.
इन रूटों पर चलेंगी बसें
अंबाला में इन बसों के रूट्स भी पहले से निर्धारित किए गए हैं. इन रूट्स में केसरी, दुखेड़ी से नन्हेड़ा वाया सुभाष पार्क, पंजोखरा साहिब, कलरहेड़ी, कैपिटल चौक, छावनी बस स्टैंड से अंबाला शहर, बोह से बब्याल, टांगरी बांध, महेशनगर, कोट कछुआ से शाहपुर जैसे प्रमुख मार्ग शामिल होंगे.
इस परियोजना को शुरू करना हरियाणा राज्य सरकार के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, क्योंकि यह राज्य के परिवहन क्षेत्र में एक अनूठा कदम है. इस योजना के तहत कुल 375 बसों का आदेश पहले ही दिया जा चुका है और अलग-अलग शहरों में सिटी बस सेवा डिपो का निर्माण भी किया जा रहा है.
First Published :
January 24, 2025, 23:07 IST