Agency:News18Hindi
Last Updated:February 09, 2025, 02:01 IST
फतेहाबाद मे एक ऐसी अनोखी अंतिम संस्कार यात्रा निकली जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. ऐसा अंतिम संस्कार कभी देखा ही नहीं होगा. इसमें समाज ने डीजे और पंजाब से मंगाया गया पंजाब बैंड बजवा कर हजारों रुपए उछाले. इसमें पू...और पढ़ें
![अनोखी अंतिम विदाई, दूर-दूर से आए लोग, ऐसा किया काम, नहीं होगा यकीन अनोखी अंतिम विदाई, दूर-दूर से आए लोग, ऐसा किया काम, नहीं होगा यकीन](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/8shav-2025-02-2f45a23d217515c53a0cb2894e395544.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
फतेहाबाद से हैरान कर देने वाली खबर है.
हाइलाइट्स
- फतेहाबाद में अनोखी अंतिम यात्रा निकाली गई।
- डीजे और पंजाब बैंड के साथ विद्या देवी को विदाई दी गई।
- शव यात्रा में एक हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए।
फतेहाबाद. ऐसी अनोखी अंतिम यात्रा जिसे देखकर आप सभी हैरान रह जाएंगे. क्या आपने कभी ऐसा अंतिम संस्कार देखा है जिसमें डीजे और पंजाब से खास तौर पर बुलवाया गया पंजाबी बैंड बज रहा हो और हजारों रुपए हवा में उछाले जा रहे हों? फतेहाबाद में ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब डूम समाज के लोग हरियाणा के विभिन्न हिस्सों से इकट्ठा होकर विद्या देवी को अंतिम विदाई देने पहुंचे. जब यह अनोखी अंतिम यात्रा शहर की सड़कों से होकर गुजरी; लोग हैरान रह गए.
दरअसल, फतेहाबाद के डीएसपी रोड पर 80 वर्षीय महिला विद्या देवी की अंतिम यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई. शिवपुरी जाने के लिए 10 स्कॉर्पियो गाड़ियों का काफिला डीएसपी रोड के राजीव गांधी पार्क से पंजाब के बैंड-बाजों के साथ रवाना हुआ. सभी गाड़ियों पर मृतक महिला का चित्र लगा हुआ था. संभवतः यह शहर की पहली ऐसी अनोखी अंतिम यात्रा थी, जो इतनी धूमधाम से निकली. इस यात्रा में एक हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए. इसे देखने के लिए लोगों और मीडिया का जमावड़ा डीएसपी रोड पर लग गया.
ये भी पढ़ें: बड़ी एक्ट्रेस बना दूंगा कहकर पूर्व सीएम की बेटी के साथ जो हुआ, कोई सोच नहीं सकता
सड़क पर लुटा दिए हजारों रुपए, पीछे नोट उठाती रही भीड़
जानकारी के मुताबिक, डीएसपी रोड स्थित भूप सिंह की धर्मपत्नी विद्या देवी का निधन हो गया था. विद्या देवी के 5 पुत्र और 2 बेटियों सहित बड़ा परिवार है. शव यात्रा के दौरान जमकर नोट उछाले गए. दर्जन भर स्कॉर्पियो गाड़ियों के काफिले के साथ यह शव यात्रा निकली. यात्रा के आगे बैंड-बाजे वाले बैंड बजा रहे थे और डीजे पर धार्मिक गाने चल रहे थे. पूरे शहर में इस शव यात्रा की चर्चा रही.
ये भी पढ़ें: विदेशी मैम पर आया छोरे का दिल, तोड़ दी सरहद की दीवार, बना डाला ठेठ बिहारन, मांग में भरा सिंदूर
पूरे समाज के लोग दूर-दूर से आए और सबने अपना सहयोग दिया
डूम समाज के मुखिया राय ने बताया कि पूरे समाज ने मिलकर पैसे एकत्र किए और विद्या देवी की यह शव यात्रा निकाली. इसमें पूरे समाज का सहयोग रहा. उन्होंने कहा कि यह एक बुजुर्ग महिला थीं और समाज में उनके प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव है. यह सभी समाज के लोग हैं जो अंतिम संस्कार के समय दूर-दूर से यहां आए और इस अंतिम संस्कार यात्रा में शामिल हुए. समाज के लोगोंं ने अपना आर्थिक सहयोग दिया और इसमें कोई फिजूलखर्ची नहीं हुई.
Location :
Fatehabad,Fatehabad,Haryana
First Published :
February 09, 2025, 02:01 IST