Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 09, 2025, 02:31 IST
Aaj Ka Singh Rashifal: रांची के आचार्य ने बताया कि आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए मिला जुला रहेगा. धन संचय करने में थोड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है. लव लाइफ काफी शानदार रहने वाली है. जानें कहां लाभ...और पढ़ें
Singh Rashifal 9 February - घन संचय करने में आएगी फिलहाल परेशानी, सोच समझकर दे उ
हाइलाइट्स
- सिंह राशि वालों को धन संचय में कठिनाई हो सकती है.
- लव लाइफ शानदार रहेगी, कोई विवाद नहीं होगा.
- करियर में अच्छे बदलाव और विकल्प मिलेंगे.
रांची. सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन (9 फरवरी 2025) कैसा रहेगा? आज क्या करना है और क्या नहीं? इस बारे में रांची के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं. ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने लोकल 18 को बताया कि सिंह राशि के जातकों के लिए फिलहाल धन संचय करने में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. कहीं से अचानक मोटा पैसा की जरूरत पड़ सकती है. ऐसे में ग्रहों की गोचर सिंह राशि के जातकों के लिए आज से थोड़ी आफत लेकर आई है. लव लाइफ काफी शानदार रहने वाली है.
करियर
करियर के लिहाज से आज का दिन काफी अच्छा जाने वाला है. करियर में अच्छे बदलाव आएंगे. कई सारे विकल्प भी देखने को मिलेंगे. कुल मिलाकर मन प्रसन्न रहेगा और दिन अच्छा जाने वाला है.
लव लाइफ
लव लाइफ की काफी शानदार जाएगा. प्यार भरा दिन व्यतीत करेंगे. कोई लड़ाई झगड़ा नहीं, कोई वाद विवाद नहीं सिर्फ प्यार ही प्यार आप दोनों के बीच देखने को मिलेगा. ऐसे में बड़े दिन बाद खुशनुमा माहौल घर में देखने को मिलेगा. सिंगल जातकों के लिए भी समय काफी अच्छा चल रहा है.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के लिहाज से भी आज का दिन अच्छा जाएगा. कोई गंभीर बीमारी अगर है तो उससे भी आज आराम मिलने का पूरा योग नजर आ रहा है. कोई बड़ी बीमारी भी ठीक हो सकती है. ऐसे में दिमाग मन दोनों ही काफी अच्छा रहेगा और शरीर भी स्वस्थ रहेगा.
आर्थिक स्थिति
आर्थिक स्थिति में उधर चढ़ाव बना रहेगा. धन संचय करने में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में मन थोड़ा उदास रहेगा. कहीं पर अचानक धन की जरूरत पड़ सकती है, तो मोटा पैसा निकालना पड़ सकता है.
शिक्षा
विद्यार्थियों के लिए भी अभी का समय काफी अच्छा चल रहा है. मन लगाकर पढ़ेंगे. एकाग्रता बनी रहेगी. ऐसे में कंपटीशन की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए यह समय काफी अच्छा है, आगे चलकर निश्चित ही सफलता मिलेगी.
Location :
Ranchi,Jharkhand
First Published :
February 09, 2025, 02:31 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.