Last Updated:February 09, 2025, 05:01 IST
दिल्ली से पीएम मोदी ने बिहार को संदेश दे दिया. बीजेपी की जीत के बाद उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अब परजीवी पार्टी बन चुकी है और जो भी इसके साथ जाता है, उसे खा जाती है. उनकी चेतावनी लाल...और पढ़ें
![लालू-तेजस्वी को PM मोदी का संदेश, पूर्वांचलियों के सहारे बिहार पर खेला दांव लालू-तेजस्वी को PM मोदी का संदेश, पूर्वांचलियों के सहारे बिहार पर खेला दांव](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/PM-Narendra-Modi-2025-02-ecca770edca4f44d52eb4554feff2864.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूर्वांचलियों के जरिए बिहार और यूपी के वोटरों को संदेश दिया.
हाइलाइट्स
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचलियों का जिक्र करते हुए बिहार के वोटरों को दिया संदेश.
- कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए कहा-परजीवी कांग्रेस अपने साथियों को खा जाती है.
- पीएम मोदी ने कहा-इंडिया अलायंस के लोग अब कांग्रेस से पीछा छुड़ाने में लगे हैं.
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को पटखनी देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार पर बड़ा दांव चल दिया है. बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- ‘इस चुनाव में मैं जहां गया, मैं गर्व से कहता हूं कि मैं पूर्वांचल से सांसद हूं. उन्होंने जो प्यार दिया है, उसके लिए उनका विशेष आभार.’ इसके बाद पीएम मोदी ने इंडिया अलांयस को लेकर कांग्रेस को ऐसे घेरा कि लालू यादव और तेजस्वी यादव को भी सोचना पड़ेगा.
पीएम मोदी ने कहा, जनता ने कांग्रेस को फिर से कड़ा संदेश दिया है. दिल्ली के चुनाव में कांग्रेस ने जीरो की डबल हैट्रिक लगाई है. कांग्रेस एक परजीवी पार्टी बन चुकी है, खुद डूबती है और साथियों को ले डूबती है. एक के बाद एक कांग्रेस अपने साथियों को खत्म कर रही है. कांग्रेस अपने साथियों के वोट बैंक में सेंधमारी करती है. जो भी कांग्रेस का हाथ एक बार थामता है उसका बंटाधार हो जाता है. 2014 के बाद कुछ सालों तक इन्होंने हिंदू बनने की कोशिश की लेकिन इनकी दाल गली नहीं. अब इन्होंने वो बंद कर दी. अब राज्यों की पार्टी पर उनकी नजर है.
इंडिया अलायंस को संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, इंडी गठबंधन के दल अब कांग्रेस को समझने लगे हैं कि जो वोटबैंक उन्होंने कांग्रेस से छीना है उसे कांग्रेस वापस पाना चाहती है. यही वजह है कि दिल्ली में इंडी गठबंधन कांग्रेस के खिलाफ प्रचार में जुटा था. वो कांग्रेस को हराने में तो सफल रहे लेकिन आप’दा को भी बचा नहीं पाए. ये कांग्रेस वो कांग्रेस नहीं है, जो आजादी के समय थी. आज कांग्रेस अर्बन नक्सल की राजनीति करती है. आज कांग्रेसी कहते हैं कि वो इंडियन स्टेट के खिलाफ लड़ रही है. यहां आपदा भी दिल्ली में इसको आगे बढ़ा रही थी.
कांग्रेस के डीएनए में अर्बन नक्सल
कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के डीएनए में अर्बन नक्सल घुस गया है. मैने एक लाख नौजवानों को राजनीति में आने के लिए कहा है. अच्छे नौजवान राजनीति में नहीं आएंगे तो ऐसे लोग राजनीति पर कब्जा कर लेंगे, जो नहीं आने चाहिए. हार-जीत अपनी जगह है, लेकिन देश को धूर्तता और मूर्खता की राजनीति नहीं चाहिए.
यूपी-बिहार सरकार की जमकर तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मंच से यूपी की योगी सरकार और बिहार की नीतीश कुमार सरकार की तारीफ है. उन्होंने कहा, एनडीए का हर जनप्रतिनिधि लोगों के हितों के लिए काम करता है. जहां एनडीए को मौका मिला है, उन राज्यों को नई उचाइयों तक पहुंचाया है. यही वजह है कि हमारी सरकारें बार-बार लोग चुन रहे हैं. दिल्ली के बगल में यूपी है. एक जमाने में वहां की कानून व्यवस्था चुनौती थी. हमने इसका अंत करने के लिए संकल्प पत्र जारी किया. हरियाणा में किसी को बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी नहीं मिलती थी हमने व्यवस्था को सुधारा. बिहार में एनडीए की सरकार ने विकास किया. महाराष्ट्र में सूखे को दूर किया. पूर्वोत्तर में व्यवस्थाओं को संभाला. गुजरात तो एग्रीकल्चर में अव्वल बनाया. आंध्र में सुसाशन दिया. सुशाशन का लाभ गरीब और मिडिल क्लास, दोनों को होता है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 09, 2025, 05:01 IST