Last Updated:February 09, 2025, 08:22 IST
Chhattisgarh Municipal predetermination 2025 News: बिलासपुर में जहां एक तरफ निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं, तो वहीं दूसरी ओर वार्डक्रमांक -44 हेमू नगर के लोगों ने मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है, ...और पढ़ें
लोगों ने रखी अपनी राय
हाइलाइट्स
- बिलासपुर के हेमू नगर में मतदान का बहिष्कार.
- समस्याओं के समाधान तक मतदान नहीं करेंगे.
- बाउंड्री वॉल तोड़ने से सुरक्षा संबंधी दिक्कतें.
बिलासपुर:- जिले में निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन वार्ड क्रमांक 44, हेमू नगर के लोगों ने चुनाव से पहले ही मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है. 11 फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले इस विरोध ने प्रशासन और राजनीतिक दलों के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है. लोगों ने अपने इलाके में पोस्टर लगाकर साफ संदेश दिया है कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाएगा, तब तक वे मतदान नहीं करेंगे. स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे कई बार कलेक्टर, एसडीएम और जनप्रतिनिधियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.
बाउंड्री तोड़ने से बढ़ी लोगों की परेशानी
आपको बता दें, कि हेमू नगर के निवासियों की सबसे बड़ी समस्या कॉलोनी की बाउंड्री वॉल तोड़े जाने को लेकर है. महिलाओं का कहना है कि एक व्यक्ति ने जबरदस्ती उनकी कॉलोनी की बाउंड्री वॉल तोड़ दी, जिसके बाद से सुरक्षा संबंधी कई दिक्कतें आ रही हैं. आगे वे कहती हैं, कि कॉलोनी में रखी साइकिलें और अन्य सामान लगातार चोरी हो रहे हैं. वहीं, दीवार नहीं होने के कारण सांप और अन्य जहरीले जीव घरों में घुस रहे हैं. इतना ही नहीं कचरा हटाने के बावजूद इलाका गंदगी से भरा है, जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है.
प्रशासन की अनदेखी से बढ़ा लोगों के बीच रोष
वहीं, वैशाली टावर के निवासी भी इस समस्या से जूझ रहे हैं. यह कॉलोनी टी.एन.सी. नगर पालिका निगम द्वारा अनुमोदित प्रोजेक्ट के तहत आती है और खसरा नंबर 780/2, 780/3, 780/4 पर स्थित है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है, कि रिटायर्ड रेलवे सुरक्षा बल अधिकारी आर.जे. मिश्रा ने अवैध रूप से उनकी बाउंड्री वॉल तोड़ दी, जिसकी शिकायत 27 सितंबर 2023 को की गई थी. आगे वे कहते हैं, कि नायब तहसीलदार के समक्ष भी 14 अगस्त 2023 को आवेदन दिया गया था, जिसके बाद 19 अप्रैल 2024 को राजस्व निरीक्षक और हल्का पटवारी को सीमांकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश जारी किया गया. लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे लोग नाराज हैं.
राजनीतिक दलों और प्रशासन को दी चेतावनी
विरोध कर रहे लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे चुनाव का पूरी तरह से बहिष्कार करेंगे. उन्होंने कहा कि कई बार अपनी परेशानी लेकर प्रशासन के पास गए, लेकिन हर बार केवल आश्वासन मिला, कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. अब लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर यह संदेश देने की कोशिश की है कि अगर जनता की समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तो चुनाव भी नहीं होंगे. प्रशासन और राजनीतिक दलों को इस विरोध को गंभीरता से लेना होगा, वरना यह बहिष्कार निकाय चुनाव पर गहरा असर डाल सकता है.
Location :
Bilaspur,Chhattisgarh
First Published :
February 09, 2025, 08:22 IST
बिलासपुर में निकाय चुनाव से पहले मतदान का लोगों ने किया बहिष्कार, जानिए मामला