Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 09, 2025, 11:25 IST
Jaipur News : सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने मंत्रिपरिषद् के सदस्यों और विधायकों के साथ शनिवार को महाकुंभ में संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान प्रयागराज में स्थित राजस्थान मंडपम में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई. इस...और पढ़ें
![भजनलाल सरकार ने संगम में लगाई 'आस्था' की डुबकी, प्रयागराज में लिए 3 बड़े फैसले भजनलाल सरकार ने संगम में लगाई 'आस्था' की डुबकी, प्रयागराज में लिए 3 बड़े फैसले](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Bhajanlal-government-2025-02-f4de8b9590dfe2ca2e5872525b4fdb85.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाते सीएम भजनलाल शर्मा और मंत्रिपरिषद के सदस्य.
हाइलाइट्स
- सीएम भजनलाल ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
- मंदिरों की भोगराग राशि दोगुनी की गई।
- अंशकालीन पुजारियों का मानदेय 7500 रुपये प्रतिमाह हुआ।
जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज चल रहे महाकुंभ 2025 में संगम में आस्था की डुबकी लगाकर देवस्थान विभाग से जुड़े तीन बड़े फैसले लिए हैं. संगम में डुबकी लगाने के बाद भजनलाल मंत्रिपरिषद की प्रयागराज में स्थित राजस्थान मंडपम में बैठक हुई. इन फैसलों में देवस्थान विभाग के मंदिरों की भोगराग की राशि दोगुनी करने, अंशकालीन पुजारियों का मानदेय बढ़ाकर 7500 रुपये प्रतिमाह करने और राज्य में तथा राज्य से बाहर स्थित देवस्थान विभाग के मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए 126 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है.
मंत्रिपरिषद की बैठक में देवस्थान विभाग के प्रत्यक्ष प्रभार श्रेणी के 390 मंदिरों और आत्मनिर्भर श्रेणी के 203 मंदिरों में सेवा पूजा, भोग, प्रसाद, उत्सव, पोशाक, जल एवं प्रकाश, सुरक्षा संचालन व्यवस्था आदि के लिए भोगराग को दोगुना करते हुए 3 हजार रुपए प्रति मंदिर प्रति माह किए जाने का निर्णय लिया गया. इसके साथ देवस्थान विभाग के प्रत्यक्ष प्रभार और आत्मनिर्भर मंदिरों में कार्यरत अंशकालीन पुजारियों को दिए जा रहे मानदेय को 5 हजार रुपये से बढ़ाकर 7500 रुपए प्रतिमाह करने की स्वीकृति प्रदान की गई है.
देवस्थान के मंदिरों का होगा जीर्णोद्धार
देवस्थान विभाग के प्रबंधित एवं नियंत्रित राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार के 6 मंदिरों और आत्मनिर्भर श्रेणी के 26 मंदिरों के जीर्णोद्धार, मरम्मत तथा विकास कार्यों के लिये 101 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. राज्य के बाहर स्थित देवस्थान विभाग के मंदिरों का सर्वे करवाते हुए इनकी वास्तविक संख्या पता कर इन्हें सूचीबद्ध किया जाएगा. जीर्ण-शीर्ण हो चुके ऐसे मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए 25 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.
स्पेशल चार्टर प्लान से प्रयागराज पहुंचे थे सीएम और मंत्री
इससे पहले भजनलाल शर्मा अपने पूरे मंत्रिमंडल और विधायकों के साथ जयपुर से स्पेशल चार्टर प्लान से प्रयागराज पहुंचे. वहां पूरे मंत्रिमंडल ने संगम में डुबकी लगाई. उसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थान मंडपम में श्रद्धालुओं को भोजन वितरित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ में आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है. यह हमारी संस्कृति और संत, ऋषि व मुनियों की विरासत का प्रतीक है.
विश्व का हर व्यक्ति महाकुंभ में आने के लिए लालायित है
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विकास और विरासत को साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं. उनके नेतृत्व में विरासत का संरक्षण हो रहा है. विश्व का हर व्यक्ति महाकुंभ में आने के लिए लालायित हैं. शर्मा ने महाकुंभ की सुनियोजित व्यवस्थाओं के लिए केन्द्र सरकार और उत्तरप्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 09, 2025, 11:25 IST