![देसी शराब पीने से लोगों की मौत](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
गुजरात के नडियाद में देसी शारब पी कर तीन लोगों की मौत हो गई। अवैध शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। पुलिस का ये कहना है की इन तीनों मृतकों के द्वारा सोडा बोतल में कुछ मिला कर पीने की आशंका है। इनके ब्लड सैम्पल्स फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) में जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पुलिस ने कहा कि इस मामले की खोजबीन जारी है। पुलिस के अनुसार, अभी तक किसी भी और अस्पताल में कहीं से भी कोई नया केस दर्ज नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों की मदद से पता लगाया जा रहा है कि किस-किस ने देसी शराब पी हुई थी।
गुजरात में है शराबबंदी
बता दें कि गुजरात शराबबंदी लागू है। यह नियम 1960 में गुजरात राज्य के गठन के समय से ही लागू है। गुजरात में शराब की बिक्री, खरीद और पीने पर प्रतिबंध है, जो राज्य के मद्यनिषेध अधिनियम के तहत लागू किया गया है।